India 6th generation Stealth Fighter Jet: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छठी पीढ़ी के फाइटर जेट के निर्माण का ऐलान कर दिया है. महाशक्ति अमेरिका दुनिया का पहला छठी पीढ़ी का स्टील्थ लड़ाकू विमान बनाने वाला है. ट्रंप ने ये भी कहा है कि इस विमान में ऐसी खूबियां होंगी जो दुनिया ने पहले नहीं देखी होंगी. अब भारत भी छठी पीढ़ी के फाइटर जेट की य्प्जना पर विचार कर रहा है. इंडिया ने भी महाशक्ति अमेरिका की बराबरी करने की ठान ली है.
छठी पीढ़ी के जेट के लिए बनाई टीम
आईडीआरडब्ल्यू की एक रिपोर्ट बताती है कि भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि AMCA के परिक्षण चरण में आते ही छठी पीढ़ी (6th Generation) के लड़ाकू विमान की योजना पर भी विचार शुरू हो गया है. लड़ाकू विमान की योजना बनाने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. इसमें वायु सेना, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और निजी उद्योग के विशेषज्ञ शामिल हैं. इस टीम की ओर से विस्तृत अध्ययन किया जाएगा, जिसमें इसकी आवश्यकताओं और क्षमताओं का विश्लेषण किया जाएगा.
पहले AMCA होगा स्थापित, फिर इसका काम बढ़ेगा
वायुसेना ने फैसला किया है कि पहले AMCA को पूरी तरह से स्थापित किया जाए, जो भारत की वायु सेना के लिए आगामी दशकों में रीढ़ की हड्डी बन सकता है. इसके
बाद ही छठी पीढ़ी के विमान पर काम शुरू होगा, जिसकी शुरुआत संभवतः 2040 के दशक में शुरू हो सकती है. इसकी तकनीकों को विकसित करने में समय और भारी निवेश लगेगा.
नई चुनौतियों के हिसाब से किया जाएगा डिजाइन
वायुसेना के अधिकारी ने संकेत दिया कि छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान मौजूदा और उभरती हुई चुनौतियों का मजबूत जवाब देने के लिए डिजाइन किया जाएगा. हालांकि, अभी तक ये सार्वजनिक नहीं किया गया है कि इसमें किस तरह की तकनीक शामिल होगी. हालांकि, इसका पूरा भविष्य AMCA की सफलता पर टिका हुआ है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.