नई दिल्लीः कोरोना के संक्रमण की दर लगातार बढ़ती ही जा रही है. इससे एक बार फिर लोगों में डर का माहौल बनने लगा है. देशभर में एक बार फिर कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं.
कोरोना की नई लहर को देखते हुए राज्य भी अलर्ट पर हैं. अपनी-अपनी स्थिति के अनुसार राज्यों में गाइडलाइंस जारी की जा रही हैं.
161 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 62 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं.
India reports 62,258 new #COVID19 cases, 30,386 recoveries, and 291 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
Total cases: 1,19,08,910
Total recoveries: 1,12,95,023
Active cases: 4,52,647
Death toll: 1,61,240Total vaccination: 5,81,09,773 pic.twitter.com/CAvFAsMpPX
— ANI (@ANI) March 27, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 62,258 नए कोरोना केस आए और 291 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 30,386 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को 62,212 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.
झारखंड सरकार हुई सतर्क
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है. राज्य में 25 मार्च को पिछले चार महीने में पहली बार सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए थे.
राज्य में कोरोना के 278 नए मामले सामने आए थे. वहीं 26 मार्च को यह मामले 300 का आंकड़ा पार करते हुए 308 हो गए. राज्य में फिलहाल 1399 सक्रिय मामले हैं.
यह भी पढ़िएः Sachin Tendulkar हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम क्वारंटाइन
उत्तराखंड ने जारी की गाइडलाइंन्स
उत्तराखंड सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक होली में ( होलिका दहन ) जहां होली जलनी है वहां की क्षमता के हिसाब से सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों के ही मौजूद रहने की अनुमति दी गई है.
60 साल से ज्यादा और 10 वर्ष से कम आयु के लोगों व गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को भी समारोह में नहीं जाने की निर्देश दिए गए हैं. वहीं, कंटेन्मेंट जोन में होली पूर्णत प्रतिबंधित रहेगी.
यह भी पढ़िएः Corona फिर हो रहा है विकराल, दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक जानिए कितनी बिगड़ी स्थिति
गोवा में भी की गई सख्ती
गोवा में भी होली और आने वाले दिनों में ईद को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि आने वाले त्योहारों के दौरान किसी भी सार्वजनिक आयोजन, कार्यक्रम पर रोक रहेगी. लोगों के एकजगह इकट्ठा होने और भीड़ लगाने पर रोक है.
गुरुग्राम में भी प्रतिबंध
हरियाणा के गुरुग्राम में भी डीएम की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक होली को लेकर सभी सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह आदेश 29 मार्च तक लागू रहेगा.
लोगों को भीड़ लगाने से मना किया गया है साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर गैर जरूरी न जाने के लिए भी अपील की गई है.
हिमाचल में भी बढ़ रहा है संक्रमण
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने Covid-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पर हाई लेवल मीटिंग की है. राज्य में स्कूल, कॉलेज, विवि और तकनीकी संस्थान 4 अप्रैल तक बंद रहने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही होली सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपील करते हुए कहा कि लोग घरों में ही अपने परिवार के साथ होली मनाएं. होली के सार्वजनिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे. 3 अप्रैल को हिमाचल में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है
दुनियाभर में कोरोना के मामले
दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.60 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है.
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 126,026,603 और 2,766,824 है.
सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 30,155,046 मामलों और 548,067 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.वहीं, 12,404,414 मामलों और 307,112 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (11,846,652), फ्रांस (4,526,530), रूस (4,451,565), ब्रिटेन (4,339,157), इटली (3,488,619), स्पेन (3,255,324), तुर्की (3,149,094), जर्मनी (2,754,019), कोलम्बिया (2,367,337), अर्जेटीना (2,291,051), मेक्सिको (2,214,542) और पोलैंड (2,189,966) हैं.
कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 200,862 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है. इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (160,949), ब्रिटेन (126,755), इटली (107,256), रूस (95,410), फ्रांस (94,432), जर्मनी (75,735), स्पेन (75,010), कोलम्बिया (62,645), ईरान (62,223), अर्जेंटीना (55,235), दक्षिण अफ्रीका (52,602), पोलैंड (51,305) और पेरू (50,831) हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.