'कश्मीर पर नहीं होगी बात, मुद्दा तो POK है', भारत की इस गुगली से बोल्ड होगा पाकिस्तान?

India Strategy on POK: भारत ने दुनिया को साफ बता दिया है कि 'कश्मीर' विवाद पर कोई बहस या चर्चा की गुंजाइश नहीं है. अब जो बात होनी है, वह सिर्फ POK पर होगी. ये बात कहकर भारत ने पाकिस्तान को चिंता में डाल दिया है.  पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को मुद्दा बनाकर भारत ने बातचीत का एजेंडा बदलने की रणनीति पर काम कर रहा है.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : May 12, 2025, 02:18 PM IST
  • पाक पर लगे हैं मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप
  • पाक के काबू से बाहर जाता जा रहा PoK
'कश्मीर पर नहीं होगी बात, मुद्दा तो POK है', भारत की इस गुगली से बोल्ड होगा पाकिस्तान?

ट्रेंडिंग न्यूज़