भारतीय सेना ने LoC पर बिछाया अभेद्य रक्षा कवच, हवा में ही छूमंतर हो जाएंगे दुश्मन के ड्रोन

DEW Defence System: भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगती सीमा पर एक ऐसा सुरक्षा कवच लगाया है, जो दुश्मन के ड्रोन को हवा में ही नेस्तनाबूद कर देंगे. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब LoC पर तनाव बढ़ा हुआ है.

Written by - Prashant Singh | Last Updated : Jun 19, 2025, 05:25 PM IST
  • LoC पर तैनात किया गया DEW डिफेंस सिस्टम
  • स्वार्म ड्रोन को हवा में कर देगा नेस्तनाबूद
भारतीय सेना ने LoC पर बिछाया अभेद्य रक्षा कवच, हवा में ही छूमंतर हो जाएंगे दुश्मन के ड्रोन

Direct Energy Weapon defence System on LoC: दुनिया भर में बदलती युद्ध की तस्वीर के बीच भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर एक नया और बेहद खास सुरक्षा कवच तैनात किया है. यह फैसला तब लिया गया है, जब सीमावर्ती इलाकों पर तनाव की स्थिति है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने जिस हथियार को LoC पर तैनात किया है. वह एक शक्तिशाली 'डायरेक्ट एनर्जी वेपन' (DEW) सिस्टम है, जिसे खास तौर पर दुश्मन के ड्रोन हमलों का मुकाबला करने के लिए बनाया गया है. ऐसे में, पाकिस्तान की तरफ से आने वाले झुंड वाले Swarm drones भी हवा में ही बेअसर हो जाएंगे.

LoC पर घातक सुरक्षा कवच तैनात
IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक 4 किलोवाट का डायरेक्ट एनर्जी वेपन (DEW) सिस्टम तैनात किया है. यह भारतीय सेना के ड्रोन-रोधी ग्रिड का एक अहम हिस्सा है, जिसका मुख्य काम पाकिस्तान द्वारा नागरिक क्षेत्रों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए भेजे गए झुंड वाले ड्रोनों को बेअसर करना है.

बता दें, इस स्वदेशी सुरक्षा कवच सिस्टम को भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. इसकी तैनाती बढ़ती हुई सैन्य चुनौतियों के बीच भारत की हवाई रक्षा क्षमताओं को बढ़ाना है.

कैसे काम करता है ये खास हथियार?
यह 4 किलोवाट का DEW सिस्टम एक मोबाइल प्लेटफॉर्म पर लगा हुआ है. यह 'फोकस्ड इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एनर्जी'  यानी केंद्रित विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा का इस्तेमाल करके छोटे ड्रोनों को निष्क्रिय कर देता है. इसमें ऐसे ड्रोन भी शामिल हैं जो निगरानी या विस्फोटक सामग्री से लैस होते हैं. हाल ही में सीमा पर बढ़े तनाव के दौरान इसकी प्रभावशीलता सामने आई थी, जब इसने पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए तुर्की-निर्मित ड्रोनों को सफलतापूर्वक मार गिराया था.

मिसाइल से किफायती है DEW सिस्टम
इस नई DEW सिस्टम की तैनाती 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बढ़े तनाव को देखते हुए की गई है. ऑपरेशन सिंदूर में कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोनों की कमजोरियां सामने आई थीं, जिसने भारत को DEW तकनीक को तेजी से अपनाने पर जोर दिया. इस सिस्टम की सबसे खास बात इसकी ताकत के साथ लागत है. छोटे हवाई ड्रोन हमलों को मिसाइल या अन्य डिफेंस सिस्टम से रोकने के बजाय DEW सिस्टम बेहद किफायती और शॉर्ट रेंज पर हमले के लिए कारगर है.

ये भी पढ़ें- IAF की स्ट्राइक ताकत होगी दोगुनी, पाकिस्तान में घुसकर बवंडर मचाएगा Spice-250 बम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़