Dangerous Weapons: इंडियन आर्मी के 5 सबसे खतरनाक हथियार, जिनसे खौफ खाते हैं दुश्मन देश!

Indian Army Top 5 Deadliest Weapons: भारतीय सेना के ब्रह्मोस, सुखोई-30, फाल्कन अवाक्स, पिनाक और आईएनएस विक्रमादित्य जैसे घातक हथियार दुश्मनों में खौफ पैदा करते हैं और भारत की सैन्य शक्ति बढ़ाते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 8, 2025, 05:46 PM IST
  • ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल
  • इसकी मारक क्षमता 290 किलोमीटर तक है
Dangerous Weapons: इंडियन आर्मी के 5 सबसे खतरनाक हथियार, जिनसे खौफ खाते हैं दुश्मन देश!

Indian Army Top 5 Deadliest Weapons: भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना अपनी ताकत लगातार बढ़ा रही हैं. हाल ही में भारतीय वायुसेना और नौसेना ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया. आइए जानते हैं भारत के उन 5 खतरनाक हथियारों के बारे में, जिनसे दुश्मन देश खौफ खाते हैं.

1. ब्रह्मोस मिसाइल (The BrahMos)
ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइलों में से एक है. इसकी मारक क्षमता 290 किलोमीटर तक है. यह आवाज की गति से तीन गुना तेज यानी मैक 2.8 की स्पीड से उड़ती है. यह मिसाइल हवा, जमीन और समुद्र से दागी जा सकती है. दुश्मन के रडार को चकमा देकर सटीक हमला करने में सक्षम है.

2. फाल्कन अवाक्स (The Phalcon AWACS)

इजरायली तकनीक से लैस फाल्कन अवाक्स (AWACS) को आसमान की आंख कहा जाता है. यह सिस्टम 400 किलोमीटर दूर तक दुश्मन के विमानों और मिसाइलों का पता लगाने में सक्षम है. भारत ने इसे IL-76 विमान पर तैनात किया है, जिससे बिना सीमा पार किए दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखी जा सकती है.

3. पिनाक (The Pinaka)
पिनाक मल्टी बैरल रॉकेट सिस्टम भारत में ही विकसित किया गया है. यह 44 सेकंड में 12 मिसाइलें दाग सकता है और 90 किलोमीटर तक दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर सकता है. कारगिल युद्ध में इसकी ताकत पहले ही साबित हो चुकी है. खास बात यह है कि यह किसी भी बाधा के सामने आने पर स्वयं अपने लक्ष्य की ओर मुड़ सकता है.

4. आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya)
भारतीय नौसेना का सबसे शक्तिशाली विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य किसी भी देश के लिए चुनौती बन सकता है. 45,000 टन वजनी और 284 मीटर लंबा यह युद्धपोत एक बार में 1,600 से ज्यादा जवानों को तैनात कर सकता है. यह आधुनिक सेंसर और भारी हथियारों से लैस है, जिससे यह समुद्री युद्ध में भारत की ताकत को कई गुना बढ़ा देता है.

5. सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi Su-30MKI)
भारतीय वायुसेना का सबसे घातक लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई बेहद तेज और घातक हमला करने में सक्षम है. इसकी रफ्तार 2,100 किमी प्रति घंटा है और यह 3,000 किमी तक हमला कर सकता है. कुछ सुखोई विमानों को ब्रह्मोस मिसाइल से लैस किया गया है, जिससे यह आसमान से दुश्मन पर कहर बनकर टूट सकता है.

ट्रेंडिंग न्यूज़