पाकिस्तान ने भूलकर भी की हिमाकत, तो भुगतेगा बहुत बुरा अंजाम; टॉप नेवी ऑफिसर ने ऑन कैमरा दी चेतावनी

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तीनों सेनाओं की एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जहां ऑपरेशन से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए गए. इस दौरान नेवी के टॉप ऑफिसर ने पाकिस्तान को आखिरी चेतावनी दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 11, 2025, 09:32 PM IST
  • भारत की तीनों सेनाओं ने एक साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • समुद्री रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार इंडियन नेवी
पाकिस्तान ने भूलकर भी की हिमाकत, तो भुगतेगा बहुत बुरा अंजाम; टॉप नेवी ऑफिसर ने ऑन कैमरा दी चेतावनी

Indian army press conference: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें सेना के तीनो टॉप कमार्डर्स मौजूद रहे. इस दौरान 6-7 मई की रात से लेकर अब तक (11 मई, शाम 8 बजे) ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान सेना ने न केवल पाकिस्तान में की गई कार्रवाई के बारे में बताया, बल्कि आगे किसी भी हिमाकत को लेकर भी चेतावनी दी है. बता दें, 10 मई की शाम 5 बजे दोनों देशों के बीच सीजफायर पर समझौता हुआ था. हालांकि, पाकिस्तान की ओर से अगले 4 घंटे में सीजफायर का उल्लंघन किया गया. ऐसे में नेवी ऑफिसर की यह आखिरी चेतावनी मानी जा रही है.

इंडियन नेवी पूरी तरह तैयार
रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय नौसेना के डायरेक्टर जनरल, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद भी मौजूद रहे. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान समुद्री रक्षा की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधो पर रही. आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कयई जानकारियां दी. बताया, पहलगाम में कायराना हमले के बाद भारतीय नौसेना ने तत्काल अपने जंगी बेड़े, सतही युद्धपोतों, पनडुब्बियों और विमान फैसिलिटीज को समुद्र में पूर्ण रूप से युद्ध तत्परता के साथ तैनात कर दिया था.

उन्होंने कहा, ‘हमने आतंकी हमले के 96 घंटे के भीतर अरब सागर में कई हथियार परीक्षणों के दौरान रणनीति और प्रक्रियाओं का परीक्षण व सुधार किया. हमारी फॉरवर्ड तैनाती के चलते पाकिस्तान की नौसेना और वायुसेना इकाइयां या तो बंदरगाहों के भीतर सिमट गईं या तट के बेहद करीब रहीं. जिन पर हमने लगातार नजर बनाए रखा.’

कराची पर भी थी नजर
भारतीय नौसेना की तैनाती इतनी प्रभावी रही कि उसने पाकिस्तान को कराची सहित समुद्री और थल ठिकानों पर संभावित सर्जिकल स्ट्राइक की चेतावनी दे दी थी. नौसेना के अनुसार, यह तैनाती पूरी तरह से निर्णायक और निवारक (deterrent) रही. यही वजह रही कि पाकिस्तान ने खुद को हर मोर्चे पर घेरा हुआ पाया. 

नेवी ऑफिसर ने दी चेतावनी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, वाइस एडमिरल प्रमोद ने स्पष्ट किया कि भारत की प्रतिक्रिया बिल्कुल मापी हुई, संतुलित, गैर-उत्तेजक और जिम्मेदारी भरी रही है. लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी है, ‘अगर पाकिस्तान कोई भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई करता है, तो वह जानता है कि भारत क्या करने में सक्षम है.’ ऐसे में तय है कि पाकिस्तान ने किसी भी तरह की सीमा पार से गुस्ताखी की तो शायद यह उसकी आखिरी भूल हो सकती है.

अब भी समंदर में तैयार है भारत
प्रेस ब्रीफिंग के अंत में वाइस एडमिरल प्रमोद ने बताया कि भारतीय नौसेना अब भी उत्तरी अरब सागर में पूरी क्षमता और सतर्कता के साथ तैनात है, ताकि पाकिस्तान की किसी भी संभावित हरकत का निर्णायक और तुरंत जवाब दिया जा सके.

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी हुए ढेर, पाकिस्तान सेना के 40 जवान और अफसर मारे गए; प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले DGMO

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़