नई दिल्ली: भारतीय मूल के 4 बच्चों सहित कुल 5 बच्चों ने अमेरिका में मीडिल स्कूल के छात्रों के लिए आयोजित की गई विज्ञान एवं इंजीनियरिंग की एक अहम प्रतियोगिता जीती है. इनमें भारतीय मूल के 14 वर्षीय छात्र अकीलन शंकरन ने शीर्ष पुरस्कार जीतकर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शंकरन ने बनाया खास कंप्यूटर


न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क के 14 वर्षीय अकीलन शंकरन ने सैमुअली फाउंडेशन पुरस्कार जीता, जो ब्रॉडकॉम मास्टर्स में शीर्ष पुरस्कार है. उन्होंने एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया है, जिससे ऐप या सॉफ्टवेयर की रफ्तार को बढ़ाया जा सकता है. इस जीत के लिए शंकरन को पुरस्कार के तौर पर 25 हजार डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 18.72 लाख रुपये दिए जाएंगे.


अन्य बच्चों को मिला ये इनाम


शंकरन के बाद अन्य 4 में से भी 3 बच्चे भी भारतीय मूल के ही हैं. उन्हें इनाम के तौर पर 10 हजार डॉलर दिए जाएंगे. बता दें कि यह माध्यमिक स्कूल के छात्रों के लिए अमेरिका की प्रमुख विज्ञान और इंजीनियरिंग प्रतियोगिता है.


इन बच्चों ने भी जीती प्रतियोगिता


शंकरन के अलावा कैमिला शर्मा, प्रिशा श्रॉफ, रेका सी चोपड़ा ने भी यह प्रतियोगिता जीती. विजेताओं का चयन वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और शिक्षकों के एक पैनल ने किया.


शंकरन ने रचा इतिहास


अब शंकरन की जीत को लेकर संगठन ने अपने एक बयान में कहा, "शंकरन प्रतियोगिता के 11 साल के इतिहास में गणित प्रोजेक्ट के साथ सैमुअली फाउंडेशन पुरस्कार पाने वाले पहले छात्र हैं."


ये भी पढ़ें- ऑपरेशन ब्लंडर': जब इंदिरा गांधी हुईं गिरफ्तार, जिसका उन्हें खूब फायदा हुआ


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.