India-Pakistan Tension: 'आतंकिस्तान' की हरकत पर एस.जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री संग चर्चा, बोले- पाक की किसी भी...

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने अमेरिका सहित कई देशों से आतंकवाद को लेकर बातचीत की है. ऐसे में भारत को समर्थन मिलता हुआ भी दिख रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 9, 2025, 07:21 AM IST
    • एस.जयशंकर ने की मार्को रुबियो से बात
    • अमेरिका की तरफ से मिला भारत को साथ
India-Pakistan Tension: 'आतंकिस्तान' की हरकत पर एस.जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री संग चर्चा, बोले- पाक की किसी भी...

India-Pakistan War: गुरुवार के पाकिस्तान की ओर से भारत के जम्मू-कश्मीर सहित कई हिस्सों पर अटैक किए गए. हालांकि, भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उनके इन हमलों को नाकाम कर पाक के जेएफ-17 और एफ-16 विमान मार गिराए. इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को देर रात अमेरिका सहित कई देशों के समकक्षों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के किसी भी उकसावे वाले प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प पर जोर दिया.

एस.जयशंकर की मार्को रुबियो से बातचीत
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत में विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की वाशिंगटन की प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'आज शाम मार्को रुबियो से बात हुई. मैं आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं. सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया को रेखांकित किया. तनाव बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा.'

किसी भी हमले का देंगे जवाब
इस बीच, रुबियो ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया और भारत-पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी भी समर्थन व्यक्त किया. इसके साथ ही संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों को भी प्रोत्साहित किया. अमेरिकी विदेश विभाग से जारी किए गए एक बयान में कहा गया, सचिव ने पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले के लिए अपनी संवेदनाएं दोहराईं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मिलकर काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

इटली के उप-प्रधानमंत्री से भी बातचीत
दूसरी ओर एस.जयशंकर ने इटली के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मामलों एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो तजानी से भी बात की. इसे लेकर विदेश मंत्री ने दोहराया, 'आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत की लक्षित और नियंत्रित प्रतिक्रिया पर चर्चा की गई. किसी भी तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई की कड़ी प्रतिक्रिया होगी.'

यूरोपीय यूनियन के उपाध्यक्ष से भी बातचीत
उन्होंने यूरोपीय यूनियन के उपाध्यक्ष काजा काल्लास से भी बात की. जयशंकर ने एक्स पर लिखा, 'यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि/उपाध्यक्ष काजा काल्लास के साथ चल रहे घटनाक्रम पर चर्चा की. भारत ने अपनी कार्रवाइयों में संयम बरता है. हालांकि, किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें- चप्पे-चप्पे पर भारत की तेज नजर, लॉन्च होंगी 52 स्पाई सैटेलाइट! औकात में रहना सीख ले पाकिस्तान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़