Indian railways: रेल मंत्रालय ने त्योहारी सीजन और महाकुंभ जैसे आयोजनों के दौरान पिछले अनुभवों के आधार पर देश भर के 60 स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के नए उपाय लागू करने का निर्णय लिया है.
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया.
भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए इन स्टेशनों के बाहर स्थायी प्रतीक्षा क्षेत्र बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को केवल तभी प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति मिलेगी जब उनकी ट्रेन आएगी.
पायलट प्रोजेक्ट नई दिल्ली, आनंद विहार, वाराणसी, अयोध्या और पटना स्टेशनों पर पहले ही शुरू हो चुके हैं.
महत्वपूर्ण पहल
रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे इन स्टेशनों पर पूर्ण प्रवेश नियंत्रण भी लागू करेगा, जिसमें केवल कन्फर्म आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति होगी, जबकि सभी अनधिकृत प्रवेश बिंदुओं को सील कर दिया जाएगा.
इसके अलावा, सभी स्टेशनों पर 12 मीटर (40 फीट) और 6 मीटर (20 फीट) की चौड़ाई वाले नए फुट ओवरब्रिज (FOBs) बनाए जाएंगे. ये चौड़े FOB महाकुंभ के दौरान कारगर साबित हुए थे. इसमें भीड़ की बेहतर आवाजाही के लिए रैंप शामिल होंगे.
रेल मंत्रालय ने स्टेशनों और आस-पास के इलाकों में बड़ी संख्या में कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाने का भी फैसला किया है. प्रमुख स्टेशनों पर वॉर रूम बनाए जाएंगे, जहां सभी विभागों के अधिकारी भीड़ प्रबंधन प्रयासों का समन्वय करेंगे.
प्रत्येक प्रमुख स्टेशन पर एक स्टेशन निदेशक होगा, जो एक वरिष्ठ अधिकारी होगा जो मौके पर ही वित्तीय निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगा. स्टेशन निदेशक के पास स्टेशन की क्षमता और ट्रेन की उपलब्धता के आधार पर टिकट बिक्री को विनियमित करने का अधिकार भी होगा.
बड़ा फैसला लेने पर मजबूर रेलवे
15 फरवरी की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. यह भगदड़ तीन ट्रेनों के विलंबित होने के कारण मची थी, जिसमें महाकुंभ जाने वाली एक ट्रेन भी शामिल थी.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के लिए जाने वाली एक विशेष सेवा सहित तीन ट्रेनों के विलंबित होने के कारण यात्रियों की भीड़ उमड़ने के कारण भगदड़ मची थी. स्थिति तब और खराब हो गई जब लगभग 1,500 सामान्य श्रेणी के टिकट एक साथ बिक गए, जिससे प्लेटफार्म 13 और 14 पर अत्यधिक भीड़ हो गई.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.