भारत के गद्दार, पाकिस्तान के जासूस... ज्योति मल्होत्रा ही नहीं, ये 8 भी निकले सीक्रेट स्पाई!

Who is Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी है. ज्योति के अलावा, पुलिस ने हाल-फिलहाल में 8 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 19, 2025, 03:14 PM IST
  • हरियाणा पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
  • कई कथित जासूसों को हिरासत में लिया
भारत के गद्दार, पाकिस्तान के जासूस... ज्योति मल्होत्रा ही नहीं, ये 8 भी निकले सीक्रेट स्पाई!

Pakistan Spy in India: भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की हाल ही में गिरफ्तारी हुई है. हरियाणा पुलिस ने ज्योति को हिसार से पाकिस्तानी एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोप है कि ज्योति दिल्ली में पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से मिली, दो बार पाकिस्तान की यात्रा की और सेंसेटिव जानकारी शेयर की. हालांकि, ज्योति अकेली गिरफ्तार नहीं हुई है, जासूसी के आरोप में 8 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. आइए, इनके बारे में जान लेते हैं...

1. देवेंद्र सिंह
देवेंद्र हरियाणा के कैथल के मास्टरगढ़ चीका गांव का रहने वाला है. वह हालिया भारत-पाक संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की सेना और ISI को जानकारी भेज रहा था. 25 वर्षीय देवेंद्र PG का छात्र है. वह पंजाब के एक कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स कर रहा है. वह बीते साल नवंबर में तीर्थ यात्रा पर पाकिस्तान गया था. इस दौरान उसने पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटरों के संपर्क साधा और लौटने के बाद भी उनके संपर्क में रहा.

2. अर्जुन
अर्जुन को हरियाणा के नूह से गिरफ्तार किया गया है. 26 वर्षीय अर्जुन पर आरोप है कि उसने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक कर्मचारी के जरिये इंडियन आर्मी और अन्य सैन्य गतिविधियों से जुड़ी खुफिया जानकारी पाक को भेजी.

3. शाहजाद
उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्क्वाड-ATS ने यूपी के रामपुर स्थित टंडा शहर से शाहजाद को गिरफ्तार किया. शहजाद पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI (इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस) के लिए काम किया. उस पर भारत-पाकिस्तान सीमा पर अवैध रूप से तस्करी करने का आरोप भी है. वह स्मगलिंग के जरिये ही ISI के लिए काम करता था.

4. गुजाला
पंजाब के मलेरकोटला जिले से पुलिस ने एक गुजाला नामक महिला को गिरफ्तार किया. वह 32 वर्षीय विधवा महिला है, जो भारतीय सेना की गतिविधियों की संवेदनशील जानकारी एक पाकिस्तान हैंडलर को देती थी. इसके बदले में उसे 30 हजार रुपये मिले थे.

5. यामीन मोहम्मद
यामीन मोहम्मद को भी पुलिस ने मलेरकोटला जिले से गिरफ्तार किया. गुजाला से हुई पूछताछ में उसने ही यामीन के नाम का खुलासा किया.

6. पलक शेर मसीह
पंजाब पुलिस ने पलक मसीह को 4 मई को गिरफ्तार किया था. वह पाकिस्तानी के खुफिया गुर्गों के संपर्क में था. इसके पास से काफी सारा डेटा बरामद किया गया है.

7. सूरज मसीह
पुलिस ने पलक शेर मसीह के साथ ही सूरज मसीह को भी गिरफ्तार किया गया. पंजाब पुलिस ने सेना कैंटोनमेंट क्षेत्रों और अमृतसर में एयरबसों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया. इनका एक साथी हरप्रीत इन्हें ISI के संपर्क में लाया.

8. नौमान इलाही
हरियाणा के पानीपत जिले से 24 वर्षीय नौमान इलाही को भी गिरफ्तार किया गया था. वह पाकिस्तान के कुछ लोगों को संवेदनशील जानकारी भेज रहा था. नौमान इलाही मूल रू से उत्तर प्रदेश के कैराना का निवासी है. वह एक फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था और पाकिस्तान को खुफिया सूचना भेजता था.

ये भी पढ़ें- स्वर्ण मंदिर को अटैक से बचाने वाला हथियार कौनसा, जिसके आगे पाकिस्तान की एक ना चली!

 

ट्रेंडिंग न्यूज़