Airport closed news: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारत की पश्चिमी सीमाओं के पास स्थित 24 हवाई अड्डों को बंद रखने की अवधि पांच दिन और बढ़ाकर 15 मई कर दी है. पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव का हवाला देते हुए बंद किए गए ये हवाई अड्डे अगले गुरुवार सुबह 5.29 बजे तक बंद रहेंगे.
प्रभावित हवाई अड्डों में पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा और पठानकोट, हिमाचल प्रदेश के भुंतर, शिमला और कांगड़ा-गग्गल, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर और जम्मू, लद्दाख के लेह, राजस्थान के किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर तथा गुजरात के मुंद्रा, जामनगर, हीरासर, पोरबंदर, केशोद, कांडला और भुज शामिल हैं.
इस बीच, कई एयरलाइनों ने इन हवाई अड्डों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट के लिए उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है.प्रभावित यात्रियों को पूरा पैसा वापस करने या एक बार के लिए टिकट बदलने की छूट देने की पेशकश की जा रही है. इंडिगो ने कई प्रभावित शहरों में उड़ानें रद्द कर दी हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.