मराठा, मुगल या हों अफगान कोई नहीं जीत पाया भारत के इन अजेय किलों को! जानें इनकी शौर्य गाथा

Invincible Forts of India: भारत का इतिहास युद्ध से भरा हुआ है. खासकर मध्यकालीन इतिहास में तो हर तरफ युद्ध की हुंकार सुनाई देती थी. ऐसे में हम भारत के 5 उन किलों के बारे में बताएंगे, जिनपर बार-बार हमले हुए, लेकिन उन किलों पर कब्जा नहीं कर पाए. किले को जीतने की कोशिश करने वालों में मुगल, मराठा, अफगान और सिख शासक शामिल थे.  

Written by - Saurabh Pal | Last Updated : Oct 6, 2025, 12:50 PM IST
  • भारत के 5 अजेय किले, कोई नहीं जीता
  • राजगढ़ किले पर मुगल और आदिलशाही भी फेल
मराठा, मुगल या हों अफगान कोई नहीं जीत पाया भारत के इन अजेय किलों को! जानें इनकी शौर्य गाथा

Invincible Forts of India: भारत का इतिहास तीन हिस्सों में बंटा हुआ है. मध्यकालीन इतिहास की बात करें तो यही समय था, जब भारत पर सबसे ज्यादा हमले हुए. विदेशी ताकतों ने भारत को कई बार लूटा. युद्ध और लूट के किस्सों से पूरा मुगलकाल भरा हुआ है. हालांकि भारत के कुछ ऐसे किले भी हैं, जिन्हें कभी कोई आक्रांता नहीं जीत पाया. ये किले अलग-अलग राज्यों में स्थित हैं.

भारत के अजेय रहने वाले किलों में मराठा साम्राज्य का राजगढ़ किला, हिमाचल प्रदेश का कांगड़ा किला, मध्य प्रदेश का कल्याणगढ़ किला, मध्य प्रदेश का ग्वालियर किला और राजस्थान का कुम्भलगढ़ किले का नाम शामिल है. इन किलों पर कई बार हमले हुए लेकिन हार बार दुश्मन को मुंह की खानी पड़ी.

Add Zee News as a Preferred Source

राजगढ़ किले पर मुगलों का हमला
राजगढ़ किला मराठा साम्राज्य के सतारा में स्थित था. यह छत्रपति शिवाजी महराज का एक अहम किला था. यह मराठा साम्राज्य का प्रशासनिक और सैन्य केंद्र था. मराठों ने इसे काफी मजबूती से गढ़ा था. इस किले पर कई मुगल शासकों ने हमला किया. इसके अलावा आदिलशाही सेनाओं ने भी हमला किया, लेकिन कोई भी किली की सुरक्षा भेद नहीं पाया. किले की पहाड़ियों पर मजबूत किलेबंदी और घुमावदार रास्तों ने इसे अजेय बना दिया. यह किला मराठा साम्राज्य की शौर्य और रणनीति का प्रतीक माना जाता है.

कांगड़ा किले पर मुगल, आफगान और सिखों ने किया हमला
हिमालय की गोद में बना हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा किले पर कभी किसी दुश्मन की परछाई नहीं पड़ी. इस किले से पंजाब और कश्मीर की घाटियों पर नजर रखी जाती है. किले पर आक्रमण करने वालों में मुगल, अफगान और सिक्ख सेनाएं शामिल थीं. हालांकि, इसकी मजबूत पत्थर की दीवारें और कठिन चढ़ाई ने इसे लंबे समय तक अजेय रखा.

कल्याणगढ़ किला मध्य प्रदेश की धरोहर
कल्याणगढ़ किला मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में स्थित है. यह मध्यकालीन भारत में भीषण संघर्षों और छापेमारी से सुरक्षित रहा. इस किले की ऊंचाई और रणनीतिक स्थिति ने इसे सैनिकों के लिए अजेय बना दिया. इस किले पर कई बार हमले हुए, लेकिन कभी कोई नहीं जीत पाया. यह किला मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक और स्थापत्य धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

ग्वालियर किला, जहां हारे मराठा
ग्वालियर किला मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्थित है और भारतीय किलों में सबसे प्रसिद्ध और मजबूत किलों में से एक है. यह किला सिकंदर लोदी, अकबर, और मराठा सेनाओं समेत कई आक्रमणकारियों के निशाने पर रहा. किले की ऊंचाई, विशाल दीवारें और गढ़ी हुई संरचना ने इसे लगभग अजेय बना दिया. मल्लाह और चौकसी के साथ किले की सुरक्षा इतनी मजबूत थी कि कई सेनाओं को यहां प्रवेश करने में महीनों लग गए.

विश्व की सबसे लंबी किलेबंदी वाला किला
कुम्भलगढ़ किला राजस्थान के राजसमंद जिले में अरावली पर्वत श्रृंखला पर स्थित है. यह मेवाड़ साम्राज्य का गढ़ था और महाराणा कुम्भा द्वारा 15वीं सदी में इसे मजबूत बनाया गया. यह विश्व की सबसे लंबी किलेबंदी वाला किला है. किले पर कई मुस्लिम और राजपूत शासकों ने हमला किया, लेकिन इसे कभी भी पूरी तरह नहीं जीता जा सका.आज भी यह किला राजस्थान की शौर्य परंपरा का प्रतीक है.

यह भी पढ़ें: तेजस MK-1A के हथियार ट्रायल पूरे, अस्त्र और ASRAAM मिसाइल ने दिखाई असली ताकत; जल्द होगा वायूसेना मे शामिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

Saurabh Pal

सौरभ पाल का नाता उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से है. इन्होंने अपनी पढ़ाई देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की है. सौरभ को लिखने-पढ़ने का शौक है. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़