इन 9 'गुंडों' ने JNU में फैलाई थी हिंसा! CCTV फुटेज के जरिए बड़ा खुलासा

JNU हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 9 लोगों के नाम का खुलासा किया है. जिसमें JNUSU की अध्यक्ष आइशी घोष नंबर एक पर है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 10, 2020, 05:42 PM IST
    1. 'नकाबपोश जानते थे कि हॉस्टल के किस कमरे में हमला करना है'
    2. नकाबपोशों को हॉस्टल के बारे में अच्छे से जानकारी थी- दिल्ली पुलिस
    3. CCTV के जरिए हिंसा में शामिल 9 लोगों की पहचान, JNUSU प्रेसिडेंट भी शामिल
    4. JNU के हॉस्टल में किसी बाहरी लोगों का जाना मुश्किल है- दिल्ली पुलिस
इन 9 'गुंडों' ने JNU में फैलाई थी हिंसा! CCTV फुटेज के जरिए बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कपारफोड़ाई और मार-धाड़ का नंगा नाच करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए और इस हिंसा से जुड़े 9 लोगों के नाम का भी खुलासा किया.

JNU हिंसा में कौन- किस संगठन से जुड़ा है ?

1. आइशी घोष, लेफ्ट
2. चुनचुन कुमार, लेफ्ट
3. सुचेता तालुकदार, लेफ्ट
4. प्रिया रंजन, लेफ्ट
5. सुशील कुमार, लेफ्ट
6. पंकज मिश्रा, लेफ्ट
7. भास्कर विजय, लेफ्ट
8. योगेंद्र भारद्वाज, ABVP
9. विकास पटेल, ABVP

इन नामों का खुलासा दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया. JNU हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने बताया कि कई तरह की गलत जानकारियां दी जा रही है. साथ ही पुलिस का ये भी कहना है कि एक ग्रुप छात्रों को रजिस्ट्रेशन से रोकने के लिए डरा रहा था. और एक गुट जबरन JNU के सर्वर रूम में घुस गया था.

कैसे गहरा गया विवाद?

दिल्ली पुलिस के अनुसार इस खुलासे में मालले में JNU के सर्वर रूम में घुसकर एक ग्रुप ने कर्मचारियों को निकाला था और लेफ्ट के 4 संगठन JNU में छात्रों के रजिस्ट्रेशन के खिलाफ थे. जिसे लेकर विरोध बढ़ता गया और नकाबपोश जानते थे कि हॉस्टल के किस कमरे में हमला करना है. नकाबपोशों को हॉस्टल के बारे में अच्छे से जानकारी थी. JNU के हॉस्टल में किसी बाहरी लोगों का जाना मुश्किल है. 

इसे भी पढ़ें: राजनीति का अड्डा बन गया है JNU! पढ़ें, 3 अहम सबूत

CCTV के जरिए हिंसा में शामिल 9 लोगों की पहचान की गई है. जिसमें JNUSU प्रेसिडेंट भी शामिल है. पूर्व छात्र चुनचुन कुमार, JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष, छात्रा सुचेता तालुकदार, प्रिया रंजन की पहचान हुई है. जानकारी के मुताबिक इन तथाकथित गुंडों ने सर्वर रूम में घुसकर कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की.

इसे भी पढ़ें: JNU में हिंसा की साजिश के 10 बड़े खुलासे

ट्रेंडिंग न्यूज़