नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कपारफोड़ाई और मार-धाड़ का नंगा नाच करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए और इस हिंसा से जुड़े 9 लोगों के नाम का भी खुलासा किया.
Dr Joy Tirkey, DCP/Crime: Those identified include- Chunchun Kumar, Pankaj Mishra, Aishe Ghosh (JNUSU President elect), Waskar Vijay, Sucheta Talukraj, Priya Ranjan, Dolan Sawant, Yogendra Bhardwaj, Vikas Patel #JNUViolence https://t.co/FUzuYeMNwE
— ANI (@ANI) January 10, 2020
JNU हिंसा में कौन- किस संगठन से जुड़ा है ?
1. आइशी घोष, लेफ्ट
2. चुनचुन कुमार, लेफ्ट
3. सुचेता तालुकदार, लेफ्ट
4. प्रिया रंजन, लेफ्ट
5. सुशील कुमार, लेफ्ट
6. पंकज मिश्रा, लेफ्ट
7. भास्कर विजय, लेफ्ट
8. योगेंद्र भारद्वाज, ABVP
9. विकास पटेल, ABVP
इन नामों का खुलासा दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया. JNU हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने बताया कि कई तरह की गलत जानकारियां दी जा रही है. साथ ही पुलिस का ये भी कहना है कि एक ग्रुप छात्रों को रजिस्ट्रेशन से रोकने के लिए डरा रहा था. और एक गुट जबरन JNU के सर्वर रूम में घुस गया था.
JNU violence incident: Delhi Police releases images of the suspects, caught on the CCTV camera. #Delhi pic.twitter.com/UqNZCwKFId
— ANI (@ANI) January 10, 2020
कैसे गहरा गया विवाद?
दिल्ली पुलिस के अनुसार इस खुलासे में मालले में JNU के सर्वर रूम में घुसकर एक ग्रुप ने कर्मचारियों को निकाला था और लेफ्ट के 4 संगठन JNU में छात्रों के रजिस्ट्रेशन के खिलाफ थे. जिसे लेकर विरोध बढ़ता गया और नकाबपोश जानते थे कि हॉस्टल के किस कमरे में हमला करना है. नकाबपोशों को हॉस्टल के बारे में अच्छे से जानकारी थी. JNU के हॉस्टल में किसी बाहरी लोगों का जाना मुश्किल है.
इसे भी पढ़ें: राजनीति का अड्डा बन गया है JNU! पढ़ें, 3 अहम सबूत
CCTV के जरिए हिंसा में शामिल 9 लोगों की पहचान की गई है. जिसमें JNUSU प्रेसिडेंट भी शामिल है. पूर्व छात्र चुनचुन कुमार, JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष, छात्रा सुचेता तालुकदार, प्रिया रंजन की पहचान हुई है. जानकारी के मुताबिक इन तथाकथित गुंडों ने सर्वर रूम में घुसकर कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की.