JNU में अब 'गीता' का ज्ञान! '7 मई को भगवत गीता पर वेबिनार का आयोजन'

JNU में रामायण के बाद अब गीता का पाठ भी पढ़ाया जाएगा. VC प्रोफेसर जगदीश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में गीता से बहुत कुछ सीखा जा सकता है. 7 मई को अमेरिकी प्रोफेसर सुभाष काक गीता पर वेबिनार करेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 5, 2020, 07:51 AM IST
    • JNU में अब 'गीता' का ज्ञान!
    • कोरोना 'काल' में गीता की सीख
    • भगवत ज्ञान से 'मानव कल्याण'!
JNU में अब 'गीता' का ज्ञान! '7 मई को भगवत गीता पर वेबिनार का आयोजन'

नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रामायण के बाद अब गीता का पाठ पढ़ाया जाएगा. JNU प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. 7 मई को भगवत गीता पर वेबिनार का आयोजन किया जाएगा.

JNU में अब 'गीता' का ज्ञान!

अमेरिका के ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुभाष काक छात्रों को गीता का ज्ञान देंगे. कोरोना महामारी के इस दौर में भगवत गीता से क्या सीखना चाहिए. इंसान की ज़िंदगी में गीता का क्या महत्व है? इसकी शिक्षा देंगे.

कोरोना 'काल' में गीता की सीख

जेएनयू के वीसी प्रोफेसर जगदीश कुमार ने बयान जारी कर ये जानकारी दी है.

प्रोफेसर जगदीश कुमार ने अपने बयान में कहा कि "हमें यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि 'कोविड-19 के दौर में भागवत गीता से सीख' पर एक वेबिनार 7 मई को शाम 6 बजे आयोजित होगा."

प्रोफेसर सुभाष काक स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, जेएनयू के विजिटिंग प्रोफेसर हैं. वो उन विध्वंसकारी बदलावों की समीक्षा से अपने लेक्चर की शुरुआत करेंगे. जो तकनीकी के चलते दुनिया में आए हैं और कोविड-19 का संकट कैसे आया है. इस संकट को अवसर में कैसे बदला जाए, कैसे भविष्य की तैयारी की जाए, इस पर भी अपने विचार रखेंगे.

इसे भी पढ़ें: पियक्कड़ों के लिए बुरी खबर: इस करतूत के चलते दिल्ली में 70% महंगी हुई 'दारू'

JNU के Vice Chancellor प्रोफेसर जगदीश कुमार ने स्टेटमेंट जारी कर ये जानकारी दी है. JNU में 2 और 3 मई को "रामायण से लीडरशिप के लेशन" कैसे सीखें इसपर एक सफल वेबिनार हो चुका है. जिसके बाद गीता पर वेबिनार का फैसला JNU प्रशासन ने किया है.

इसे भी पढ़ें: मिल गया समुद्र का सबसे बड़ा राक्षस

इसे भी पढ़ें: Covid-19 की वैक्सीन बनाने के बेहद करीब ऑस्ट्रेलिया, जल्द मिल सकती है 'Good News'

ट्रेंडिंग न्यूज़