Kirana Hills: भारत और पाकिस्तान के बीच एक लंबे युद्ध के बाद सीजफायर किया जा चुका है. इसके बाद से ही सीजफायर और भारत-पाक जंग को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, अब सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में डिटेल बताते हुए भारतीय सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई अहम सवालों के जवाब भी दिए. कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन एयर मार्शल ए के भारती से किराना हिल्स पर हमले को लेकर भी सवाल किया गया.
क्या किराना हिल्सा को बनाया निशाना?
एयर मार्शल भारती से इस दौरान पूछा गया कि क्या भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स पर स्थित परमाणु संयंत्र को भी निशाना बनाया था? इसके जवाब में मार्शल ने कहा कि भारतीय सेना की ओर से कभी किराना हिल्स पर कोई हमला नहीं किया गया.
एयर मार्शल भारती ने किया सिरे ने इनकार
एयर मार्शल भारती ने कहा, 'हमें यह बताने के लिए आपका धन्यवाद कि किराना हिल्स पर परमाणु प्रतिष्ठान हैं. हमें इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी. किराना हिल्स पर हमने कोई हमला नहीं किया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सिर्फ 9 आतंकी ठिकानों को ही हमाला बनाया था.'
सोशल मीडिया पर थी चर्चा
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जबरदस्त जंग के बीच अचानक हुए सीजफायर ने आम लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास भी लगाए जाने लगे. इन्हीं में से एक अफवाह यह भी उड़ी कि भारतीय सेना ने सरगोदा में पाकिस्तान के मुशफ एयरबेस पर भी हमला बोल दिया था और कथित तौर पर यहीं किराना हिल्स के नीचे पाक का परमाणु भंडारण भी है.
पाकिस्तान के अन्य हिस्सों को पहुंच नुकसान
एयर मार्शल ने इस बात को स्वीकार किया है कि भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि, उन्होंने इस बात से साफ कर दिया कि भारत ने पाकिस्तान की किराना हिल्स पर कोई भी हमला बोला या वहां किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें- BLA ने भारत से मांगी ये तीन चीजें, कहा- ये दे दो, पाक का हो जाएगा The End!