किसान आंदोलन में हो रही है चोरी, लगाए गए CCTV कैमरे

किसान आंदोलन में गाजीपुर बॉर्डर पर फोन और ट्रैक्टर की बैटरी की चोरी हो रही है. जिसे रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 16, 2021, 06:35 PM IST
  • किसानों के टेंट में होने लगी चोरी
  • चोर को पकड़ने के लिए लगे कैमरे
किसान आंदोलन में हो रही है चोरी, लगाए गए CCTV कैमरे

नई दिल्ली: कृषि कानून के खिलाफ पिछले 83 दिनों से पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में गाजीपुर बॉर्डर पर युवाओं ने टैंट के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाना शुरू कर दिया है.

हालांकि जब युवाओं से पूछा गया कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि लगातार फोन और ट्रैक्टर की बैटरी चोरी होने की सूचनाएं मिल रही हैं, जिसके कारण ये कदम उठाया जा रहा है.

किसानों के टेंट में हो रही चोरी

बॉर्डर पर काफी सारे टेंट लगे हुए हैं और उनमें हर वर्ग के लोग शामिल हैं, चाहे वे युवा हों या बुजुर्ग सभी अलग अलग टेंट में सोते हैं, हालांकि हर दिन दो चार किसान नए आते हैं और फिर कुछ दिन बाद दूसरे किसान आ जाते हैं.

बॉर्डर पर तमाम टेंट बनाये गए हैं, वहीं किसान ट्रैक्टर के माध्यम से अपने अपने गांव से आ रहे हैं. ट्रैक्टरों को बॉर्डर पर ही सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाता है. कुछ ट्रैक्टर तो बॉर्डर पर पहले दिन से खड़े हुए हैं तो कुछ हर दिन आते जाते रहते हैं.

बीते कुछ दिनों में बॉर्डर पर किसानों के अनुसार 15 से 20 फोन चोरी होनी की सूचनाएं प्राप्त की गई हैं, इसकी रोकथाम के लिए कुछ नौजवानों ने अपने सोने वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा लिए हैं. वहीं भविष्य में और भी कैमरे लगाए जाएंगे.

बॉर्डर पर क्या है माहौल?

बॉर्डर पर किसानों ने अपनी सुरक्षा के लिए बैरिकेड लगा रखे हैं और वहीं आंदोलन स्थल पर पहुंचने वाले लोगों से पूछताछ भी होती है. जो अपनी पहचान नहीं बता पाता है उसे वहीं से लौटा दिया जाता है.

दूसरी ओर किसानों द्वारा बनाये गए वॉलेंटियर्स के हाथों में वॉकी टॉकी दे रखा है, ताकि हर वक्त का अपडेट और स्थिति के बारे में एक दूसरे को बता सकें.

हालांकि ये सोचने का विषय है कि जब स्थानीय लोगों को बॉर्डर पर आने की इजाजत नहीं है तो आखिर इस तरह की घटनाओं को कौन अंजाम दे रहा है?

चोरी हो रही है ट्रैक्टरों की बैटरी

यूथ क्लब चंद्रा फार्म के बैनर तले उत्तर प्रदेश के अमरोहा से आए दिलप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि, "हर दिन चोरियां हो रही हैं, कभी ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी हो रही है, इसलिए हमने अपनी क्लब की ओर से ये कैमरे लगाए हैं. इससे हमारे किसान भाइयों के सामान की सुरक्षा हो."

"अब तक 15 से 20 फोन चोरी हो चुके हैं और भविष्य में और कैमरे लगाने के लिए 30 सीसीटीवी कैमरे मंगाए हैं."

किसानों की सुरक्षा में दिन रात पुकिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं, वहीं बॉर्डर पर जब भी कोई संदिग्ध व्यक्ति पाया जाता है तो पुलिस उससे भी पूछताछ करती है.

कब होगा समस्या का समाधान?

सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है. दूसरी ओर फिर से बातचीत शुरू हो इसके लिए किसान और सरकार दोनों तैयार हैं, लेकिन अभी तक बातचीत की टेबल पर नहीं आ पाए हैं.

तीन नए अधिनियमित खेत कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Toolkit Case में पुलिस का बड़ा खुलासा, 20 से 27 जनवरी को दिल्ली में था शांतनु

किसान उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम 2020, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम 2020 पर किसान सशक्तिकरण और संरक्षण समझौता हेतु सरकार का विरोध कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कंट्रोवर्सी में आने के लिए टॉपलेस होकर Rihanna ने पहना भगवान गणेश का पेंडेंट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़