लखीमपुर हिंसाः केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र ने कहा- बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो पद छोड़ दूंगा

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के रविवार को तिकुनिया के दौरे से पहले विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जो कि अजय मिश्रा का पैतृक गांव है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 5, 2021, 03:53 PM IST
  • जानिए क्या है पूरा मामला
  • प्रियंका समेत कई नेता हिरासत में
लखीमपुर हिंसाः केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र ने कहा- बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो पद छोड़ दूंगा

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हुई हिंसा के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. विपक्ष लगातार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय के इस्तीफे की मांग कर रहा है. लेकिन इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा है कि अगर कोई उनके बेटे आशीष मिश्रा के मौके पर मौजूद होने का एक भी सबूत पेश करेगा तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, जहां रविवार को लखीमपुर खीरी में हिंसा भड़क उठी थी.

दे दूंगा इस्तीफा
पत्रकारों से बात करते हुए, मिश्रा ने कहा कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा यदि मेरे बेटे के उस स्थान पर होने के खिलाफ एक भी सबूत सामने आता है, जहां यह घटना हुई थी. लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत नौ लोगों की मौत हो गई. किसान संगठनों ने दावा किया है कि आशीष मिश्रा के साथ एक कार ने विरोध कर रहे किसानों को कुचल दिया.

डिप्टी सीएम के दौरे पर हुआ बवाल
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के रविवार को तिकुनिया के दौरे से पहले विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जो कि अजय मिश्रा का पैतृक गांव है. हालांकि, अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने काफिले पर हमला किया और एक ड्राइवर और दो भाजपा कार्यकर्ताओं सहित तीन अन्य की हत्या कर दी.

केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा
अजय मिश्रा ने कहा कि हमारे स्वयंसेवक हमारे मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए गए थे और मैं उनके साथ था. उसी समय, कुछ असामाजिक तत्वों ने काफिले पर हमला किया, इस दौरान कार के चालक को चोट लगी और वह संतुलन खो बैठा, जिसके परिणामस्वरूप कार पलट गई.आशीष मिश्रा के खिलाफ हिंसा के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बीच आशीष मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने अब तक न तो उनसे संपर्क किया और न ही उनसे मुलाकात की है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़