नई दिल्ली. बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा है. जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने 'एनडीए सरकार पूरी नहीं चलेगी और मध्यावधि चुनाव होंगे' वाले कांग्रेस के बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने नौकरी के बदले जमीन घोटाले केस में आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर सीबीआई का शिकंजा कसने पर भी बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीरज ने कहा-लालू यादव ने अपने साथ परिवार वालों की भी दुर्गति कर दी. वह खुद तो जेल जाएंगे ही, पूरे परिवार को भी ले जाएंगे. बेचैनी में कांग्रेस पार्टी के नेता राजनीतिक रूप से पराजित होने के बाद राजनीतिक भविष्यवक्ता के रूप में अपने राजनीति में जीवन यापन का माध्यम खोज रहे हैं, लेकिन देश की जनता ने यह तय कर दिया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी. JDU और TDP ने बगैर कोई शर्त के समर्थन किया है. इसलिए कमल खिल गया और कमलनाथ आपका कमल मुरझा गया.


9 जून को शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
बता दें कि नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. वो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. इंडिया ब्लॉक के आरोपों को लेकर नीरज कुमार ने कहा कि अखिलेश यादव या तो व्यंग्य कर रहे हैं या कांग्रेस पार्टी को राजनीतिक औकात बता रहे हैं कि हमारी बदौलत आपकी जीत हुई है. कहने का भावार्थ तो यही है. राहुल गांधी का जमीर क्या कहता है. इस पर तो राहुल गांधी को टिप्पणी करनी चाहिए और अखिलेश यादव को इस सवाल पर भी आपको टिप्पणी करनी चाहिए. आखिर TMC चीफ ममता को उत्तर प्रदेश में इंडी अलायंस से सीट मिलती है. लेकिन, पश्चिम बंगाल में सपा, कांग्रेस, सीपीआई को वह एक भी सीट नहीं देती हैं. ममता बनर्जी राजनीतिक रूप से इंडी गठबंधन के घटक दलों को बीपीएल मानती हैं.


लालू यादव पर लगाए आरोप
नीरज कुमार ने CBI के नौकरी के बदले जमीन घोटाले केस में लालू यादव समेत 78 लोगों पर चार्जशीट दायर करने के सवाल पर कहा कि लालू यादव तो दलित पिछड़ा के फर्जी नेता हैं. उनको पटना में 43 बीघा 12 कट्ठा, 16 धुर जमीन है. यह तो श्रम से कमाई हुई जमीन नहीं है. जो श्रम से नहीं कमाया गया है वह मामला CBI में चल रहा था. CBI ने अब चार्जशीट दाखिल कर दी है. CBI कोर्ट का जो भी आदेश होगा, वह न्यायपालिका के प्रक्षेप में है. मुझे लगता है लालू यादव पटना के एक बड़े जमींदार है. लालू यादव ने अपनी दुर्गति खुद लिखी हुई है, साथ में अपने परिवार की भी दुर्गति कर दी. खुद जेल जाएंगे ही, साथ में पूरे परिवार को भी जेल में भेजेंगे और वहीं आनंद लेंगे.


ये भी पढ़ें- लेफ्ट टू राईट... जब धुर विरोधी दलों ने मिलाया हाथ, देश में ऐसे बनी पहली 'गठबंधन सरकार'!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.