LIVE PM Modi Mother Heeraben Last Rites : पंचतत्व में विलीन हुईं मोदी की मां , प्रधानमंत्री ने दी मुखाग्नि

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Fri, 30 Dec 2022-12:36 pm,

पीएम नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. पीएम मोदी ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया और उन्हें मुखाग्नि दी. राहुल गांधी, शशि थरूर, अखिलेश यादव समेत पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी है.

Live Updates PM Modi Mother Heeraben funeral  : पीएम नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 99 साल की थीं. उनको स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मां जब भी छोड़ कर जाती हैं, सारा घर सूना हो जाता है. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता हीराबेन मोदी जी का निधन अत्यंत भावुक क्षण है. श्री कृष्ण जी से प्रार्थना है कि उन्हें बैकुंठ धाम में स्थान और श्री मोदी जी समेत सभी परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें.’’ 

  • छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और प्रधानमंत्री मोदी के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी लोगों की सहानुभूति प्रधानमंत्री के साथ है.

  • शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने ट्वीट किया कि मां को खोने से अनाथ महसूस होता है. राउत ने ट्वीट किया, ‘‘दुख की इस घड़ी में हम मोदी परिवार के साथ हैं. उनकी मां की आत्मा को शांति मिले.’’ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हीराबेन को भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी बताया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, नरेन्द्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम. पूज्य मां सदैव प्रेरणा बनी रहेंगी.’’ 

  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘नरेंद्र भाई, मुझे आपकी मां के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है. यह जीवन में एक अपूरणीय क्षति है जिसकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है. कृपया उनके जाने से हुई क्षति पर मेरी गहरी संवेदना स्वीकार करें. उनकी आत्मा को शांति मिले.’’ 

  • उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दुनिया में इससे बड़ा कोई दुख नहीं है कि आपकी मां आपके साथ नहीं है. 

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, ‘‘खबर बेहद दुखद है. हम प्रधानमंत्री के दुख में उनके साथ हैं. उन मां की आत्मा को शांति मिले.’’ 

  • महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन के बारे में जानकर उन्हें गहरा दुख हुआ है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वह एक दयालु, करुणामयी, स्नेह करने वाली मां थीं. उन्होंने दुनिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा एक नेक बेटा दिया. श्रीमती हीराबेन ने एक परिपूर्ण जीवन जिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्यारी मां को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति.’’

  • राज्य के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि हीराबेन मातृत्व, त्याग, तपस्या और भक्ति की प्रतिमूर्ति थीं. उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘उनके निधन से एक शून्य पैदा हुआ है.’’ 

  • गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. वह अपने बच्चों के लिए एक ममतामयी मां, करुणा, सादगी, कड़ी मेहनत और जीवन में उच्च मूल्यों का प्रतीक थीं. मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.’’ 

  • गुजरात और महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और प्रमुख राजनेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया

  • गुजरात, महाराष्ट्र के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया 

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने जताया शोक
    पकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पीएम मोदी की मां हीराबेन की मृत्यु पर शोक जताया है. शाहबाज शरीफ ने ट्वीट कर कहा, 'मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के माता जी के निधन पर मेरी संवेदनाएं.' 

  • उपराष्ट्रपति धनखड़, उनके पूर्ववर्ती नायडू ने शोक व्यक्त किया
    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह सादगी की प्रतीक थीं. उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट में धनखड़ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. वह सादगी की प्रतीक थीं.’’ पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने शोक संदेश में कहा कि भगवान की रचना में मां और बच्चे के बीच के बंधन जितना अमूल्य और अवर्णनीय कुछ भी नहीं है. नायडू ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उनकी आत्मा को सद्गति प्राप्त हो.’’ 

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने शोक जताया
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया और उन्हें भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी बताया. चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, नरेन्द्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम. पूज्य मां सदैव प्रेरणा बनी रहेंगी.’’ 

  • अनुराग ठाकुर ने शोक जताया 
    सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताया. ठाकुर ने कहा, ‘‘मां को खोना सबसे बड़ा दुख है. लेकिन उनकी ममता, अच्छाई, उनकी सीख और प्यार हमेशा आपके साथ रहेगा.’’ मंत्री ने कहा, ‘‘ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और अपने श्री चरणों में स्थान दे.’’ 

  • कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया.इंसान कितना भी बड़ा हो जाए, माँ की जरूरत रहती ही है. अत्यंत दुखद समाचार. ॐ शांति.

  • लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने शोक व्यक्त किया 
    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया तथा परिजनों के प्रति संवेदना जतायी . बिरला ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. माँ ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है. हीरा बा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है.’’ 

  • किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन की खबर से मन को बहुत आघात पहुंचा. मां का प्यार एक विशिष्ट अनुभूति एवं कार्य शक्ति प्रदान करता है इस दुख की घड़ी में ईश्वर प्रधानमंत्री जी और परिवार को कष्ट सहने की शक्ति दे और पुण्य आत्मा को श्री चरणों में जगह दें.

  • सपा नेता शिवपाल यादव ने ट्वीट किया. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है.
    ईश्वर दिवंगत की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. 
    भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

  • यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट किया,प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता श्रीमती हीराबेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है.
    प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, शोक की इस घड़ी में मा. प्रधानमंत्री जी, परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थकों को संबल प्रदान करें.

  • पंचत्तव में विलीन हुईं हीरा बा
    हीरा बा का अंतिम संस्कार गांधीनगर के एक श्मशान घाट में किया गया. पीएम मोदी और उनके भाइयों ने मुखाग्नि दी. पीएम मोदी ने मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. 

  • मनीष सिसोदिया ने जताया दुख
    दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हीरा बा के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पीएम की मां हीरा बा के देहांत की खबर बेहद दुखद है. 

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला, आनंद शर्मा और अन्य नेताओं ने भी प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक जताया.

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. माँ का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है. एक ऐसी क्रिया, जिसकी शून्यता सदैव अनुभव होती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस शोक की घड़ी में ईश्वर मोदी जी, उनके परिवारजनों को साहस और माता जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे.’

  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें. ओम शांति!’’

  • राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों के लिए अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं.’’ 

  • कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. नरेन्द्र मोदी जी के प्रति गहरी संवेदना है. दुख की इस घड़ी में पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदना है.’’ 

  • खरगे, राहुल, कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर दुख जताया 
    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शुक्रवार को दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. 

  • पंचतत्व में विलीन हुईं मोदी की मां , प्रधानमंत्री ने दी मुखाग्नि

  • सभी से निवेदन है कि दिवंगत आत्मा को याद करते हुए अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखें, यही सही मायने में हीरा बा को श्रद्धांजलि होगी: पारिवारिक सूत्र

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन को हमेशा याद किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है.’’

  • कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें. ॐ शांति!" 

  • मायावती ने संवेदना प्रकट की

    बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की माता के निधन पर संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी श्रीमती हीराबेन के निधन की खबर अति-दुःखद. उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे." 

  • सपा ने शोक व्यक्त किया

    समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर प्रधानमंत्री की माता के निधन पर दुख व्यक्त किया है. ट्वीट में कहा गया "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी श्रीमती हीराबेन मोदी जी का देहावसान, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना. भावभीनी श्रद्धांजलि!" 

  • यूपी : सत्ता पक्ष, विपक्ष के नेताओं ने जताया शोक
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के तथा विपक्षी दलों के विभिन्न नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री योगी  ने प्रधानमंत्री के दुख के साथ स्वयं को संबद्ध करते हुए शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा "एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है. माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. प्रधानमंत्री मोदी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!" 

  • पीएम मोदी और उनके भाइयों ने मां हीरा बा को कंधा दिया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link