अदालत में तीन जजों की बेंच ने शिवसेना, एनसीपी, भाजपा और राज्यपाल का पक्ष सुना और जमा किए गए दस्तावेजों को देखा.अब अदालत ने मामला कल तक के लिए टाल दिया है. कल सुबह 10.30 बजे अदालत इस मुद्दे पर अपना फैसला सुना देगी. आप यहां देखिए कि अदालत में आज की कार्यवाही में किसने कब क्या कहा.
25 नवम्बर 2019, 11:53 बजे
कल सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र के राजनीतिक विवाद पर फैसला सुनाएगा.
सुबह अदालत दे देगी अपना आदेश
तीनों जज अभी भी बैठकर मामले पर विचार कर रहे हैं.
25 नवम्बर 2019, 11:52 बजे
महाराष्ट्र के राजनीतिक विवाद पर फैसला कल सुबह तक के लिए टाला गया
अदालत अभी भी बैठकर मामले पर विचार कर रही है.
25 नवम्बर 2019, 11:42 बजे
अदालत में भाजपा के वकील मुकुल रोहतगी और एनसीपी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी में जबरदस्त बहस हुई है.
फ्लोर टेस्ट में भाजपा औंधे मुंह गिरेगी- सिंघवी
विधानसभा की अपनी परंपरा होती है. जिसका पालन किया जाता है- रोहतगी
25 नवम्बर 2019, 11:41 बजे
अभिषेक मनु सिंघवी अदालत से मनचाहा फैसला चाहते हैं
उन्होंने अदालत को आदेश सुझाया कि विशेष सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट कराया जाए.
जिसपर न्यायाधीशों ने कहा कि क्या फैसला देना है ये हमपर छोड़िए
25 नवम्बर 2019, 11:37 बजे
सिंघवी ने अदालत को गिनाया महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों का आंकड़ा
एनसीपी 48
शिवसेना 56
कांग्रेस 44
25 नवम्बर 2019, 11:35 बजे
सुप्रीम कोर्ट में लगातार जारी है बहस
कांग्रेस नेता सुरजेवाला वकीलों से बात कर रहे हैं.
25 नवम्बर 2019, 11:32 बजे
सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुरु की दलील
फ्लोर टेस्ट आज ही होनी चाहिए- सिंघवी
वरिष्ठतम विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाए- सिंघवी
तुरंत फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश जारी किया जाए
अदालत में कल से अब तक 9 बार की जा चुकी है फ्लोर टेस्ट की मांग
25 नवम्बर 2019, 11:27 बजे
दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बीच मुंबई में राजनीतिक गतिविधियां तेज
महाराष्ट्र के राजभवन पहुंचे शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी के नेता
राज्यपाल को सरकार बनाने के लिए विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी
Letter by Congress-NCP -Shiv Sena given at Raj Bhawan staking claim to form government, saying that the present govt doesn't have the numbers. pic.twitter.com/bpgifp6xQG
— ANI (@ANI) November 25, 2019
25 नवम्बर 2019, 11:24 बजे
कपिल सिब्बल ने कहा कि बिना कैबिनेट फैसले के हुए राष्ट्रपति शासन हटाने का फैसला
ऐसा आपातकाल में किया जाता है
अदालत ने जताई आपत्ति. कहा याचिका में ये बात नहीं है
कपिल सिब्बल ने फिर से 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट की मांग दोहराई
25 नवम्बर 2019, 11:21 बजे
कपिल सिब्बल की दलीलें जारी
राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए 20 दिन इंतजार किया, क्या राज्यपाल 24 घंटे तक इंतजार नहीं कर सकते थे
24 घंटे में ये क्या हुआ, कैसे हुआ
25 नवम्बर 2019, 11:19 बजे
शिवसेना के वकील कपिल सिब्बल ने दलीलें रखनी शुरु कीं-
सुबह 5.17 बजे ही क्यों हटाया गया राष्ट्रपति शासन
क्या कोई राष्ट्रीय आपदा आ गई थी
सुबह 8 बजे शपथ क्यों दिलाई गई
राष्ट्रपति को रात में क्या रिपोर्ट भेजी गई
25 नवम्बर 2019, 11:15 बजे
महाराष्ट्र विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच जस्टिस खन्ना की टिप्पणी-
विश्वास मत के बहुत से विवादों में 24 घंटे के अंदर विश्वास प्रस्ताव लाया गया है. कई मामलों में 48 घंटे लिए गए है-
NCP-Congress-Shiv Sena joint petition in Supreme Court: Justice Sanjiv Khanna says, while citing the past judgement of the court in similar cases, floor test was done in 24 hours in most of the cases, in some - 48 hours. pic.twitter.com/Uztmmr2AXX
— ANI (@ANI) November 25, 2019
25 नवम्बर 2019, 11:13 बजे
अजित पवार ही असली एनसीपी हैं
उनके वकील मनिंदर सिंह ने अदालत में किया दावा
यह मामला हाईकोर्ट में जाना चाहिए था- अजित पवार के वकील मनिंदर सिंह
25 नवम्बर 2019, 11:10 बजे
अदालत में अजित पवार के वकील मनिंदर सिंह की दलीलें शुरु हुई
गवर्नर को दी गई चिट्ठी कानूनी रुप से बिल्कुल सही है- मनिंदर सिंह
चिट्ठी सौंपने के बाद की परिस्थितियों पर अदालत में बहस क्यों की जाए- मनिंदर सिंह
25 नवम्बर 2019, 11:08 बजे
सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के राजनीतिक विवाद पर चल रही सुनवाई के बीच लोकसभा में भी ये मामला उठा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में फडणवीस के शपथ ग्रहण को लोकतंत्र की हत्या करार दिया
Congress leader Rahul Gandhi in Lok Sabha: I wanted to ask a question in the House but it doesn't make any sense to ask a question right now as democracy has been murdered in #Maharashtra. pic.twitter.com/eZUCONJfop
— ANI (@ANI) November 25, 2019
25 नवम्बर 2019, 11:07 बजे
सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा
राज्यपाल ने अपने विवेक से समय तय किया है
विपक्ष को चिंता है कि उनके विधायक भाग जाएंगे
अदालत को इस झगड़े में क्यों पड़ना चाहिए
विपक्ष अपने खेमे में टूट के डर से जल्दी मचा रहा है
25 नवम्बर 2019, 11:04 बजे
भाजपा के वकील मुकुल रोहतगी की दलीलें
बहुमत परीक्षण में अदालत की भूमिका नहीं होनी चाहिए
फ्लोर टेस्ट करवाना स्पीकर का काम है.
प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के बाद विधायकों की शपथ का काम पूरा हो जाएगा
25 नवम्बर 2019, 11:02 बजे
राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट का समय 30 नवंबर तय किया है.
अदालत जल्द फ्लोर टेस्ट की मांग क्यों सुने
राज्यपाल की दी हुई तारीख पर ही फ्लोर टेस्ट हो
25 नवम्बर 2019, 11:01 बजे
मुकुल रोहतगी की मांग
अदालत फ्लोर टेस्ट की तारीख तय नहीं करे.
25 नवम्बर 2019, 11:00 बजे
जस्टिस खन्ना ने दिया बहस में दखल
क्या विधायकों ने अपना समर्थन वापस लिया है.
जस्टिस खन्ना ने भाजपा के वकील से पूछा कि क्या ताजा परिस्थितियों में भाजपा के वकीलों ने अपना समर्थन वापस लिया है.
मुकुल रोहतगी ने जवाब दिया कि यह फ्लोर टेस्ट में साबित होगा.
25 नवम्बर 2019, 10:58 बजे
भाजपा के वकील मुकुल रोहतगी की दलीलें
इस मामले पर विस्तार से सुनवाई की जरुरत है
ये मामला कर्नाटक के येदियुरप्पा मामले से बिल्कुल अलग है
यहां गवर्नर ने चिट्ठी के आधार पर फैसला लिया
25 नवम्बर 2019, 10:56 बजे
भाजपा के वकील मुकुल रोहतगी की दलीलें
पवार परिवार के झगड़े से भाजपा को कोई लेना देना नहीं
दोनों पवार अलग अलग पक्षों में हैं.
एक पवार भाजपा के साथ तो दूसरे पवार शिवसेना के साथ हैं
25 नवम्बर 2019, 10:55 बजे
सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी की दलीलें शुरु
बीजेपी के साथ है एनसीपी- मुकुल रोहतगी
25 नवम्बर 2019, 10:53 बजे
महाराष्ट्र सरकार के सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता की दलीलें अदालत में चल रही हैं
राज्यपाल का काम चिट्ठी की परख करना नहीं है- सॉलिसीटर जनरल
अजित पवार के पत्र के मुताबिक फणडवीस के पास 170 विधायकों का समर्थन था
25 नवम्बर 2019, 10:51 बजे
तुषार मेहता द्वारा अदालत में पेश की गई अजित पवार की चिट्ठी
चिट्ठी के मुताबिक फडणवीस सरकार को 170 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल
राज्यपाल ने अपने विवेक से सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए बुलाया- तुषार मेहता, सॉलिसीटर जनरल
राज्यपाल को भरोसा था कि फडणवीस के पास 170 विधायकों का समर्थन- तुषार मेहता, सॉलिसीटर जनरल
25 नवम्बर 2019, 10:48 बजे
महाराष्ट्र के राजनीतिक नाटक पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी
राज्य के सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने अजित पवार के समर्थन की चिट्ठी अदालत को सौंपी-
अजित पवार की चिट्ठी में लिखा है कि मैं विधायक दल का नेता हूं, मुझे सभी विधायकों का समर्थन हासिल है. हम देवेन्द्र फडणवीस को समर्थन दे रहे हैं...
25 नवम्बर 2019, 10:44 बजे
तुषार मेहता की दलीलें
भाजपा की चिट्ठी अदालत में पेश की गई
अजित पवार ने 54 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी
22 नवंबर को अजित पवार ने सौंपी थी चिट्ठी
अजित पवार की चिट्ठी मराठी में है. अदालत ने इसका अनुवाद करने के लिए कहा है.
25 नवम्बर 2019, 10:42 बजे
सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता की दलीलें
राज्यपाल ने सबको सरकार बनाने का न्यौता दिया
जब कोई सरकार नहीं बना पाया तो राष्ट्रपति शासन लगाया गया
याचिकाकर्ता राज्यपाल के पास 12 नवंबर के बाद गए ही नहीं
25 नवम्बर 2019, 10:41 बजे
राज्यपाल ने कई दिनों तक इंतजार किया, फिर सरकार बनाने के लिए निमंत्रण देने का फैसला किया- तुषार मेहता
25 नवम्बर 2019, 10:40 बजे
महाराष्ट्र सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने राज्यपाल की चिट्ठी अदालत को सौंपी
कल सुप्रीम कोर्ट ने की थी चिट्ठी की मांग
25 नवम्बर 2019, 10:39 बजे
महाराष्ट्र में गवर्नर को मालूम था कि चुनाव पूर्व गठबंधन को जनता ने बहुमत दिया है...
25 नवम्बर 2019, 10:38 बजे
महाराष्ट्र के सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका के औचित्य पर सवाल उठा.
क्या गवर्नर के फैसले को चुनौती दी जा सकती है- तुषार मेहता
25 नवम्बर 2019, 10:37 बजे
महाराष्ट्र के राजनीतिक विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में शुरु हो गई है सुनवाई....सभी पक्षों के वकील अदालत परिसर में पहुंच चुके हैं.
25 नवम्बर 2019, 10:36 बजे
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस रमन्ना की अगुवाई में बेंच बैठ गई है. सुनवाई शुरु की जा रही है.
25 नवम्बर 2019, 10:34 बजे
सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर-2 में हो रही है महाराष्ट्र के राजनीतिक विवाद पर सुनवाई.
कोर्ट नंबर-2 में है भारी भीड़
कई नेता और विधायक कोर्टरुम में मौजूद हैं.
देवेन्द्र फडणवीस की तरफ से मुकुल रोहतगी पैरवी करेंगे
अजित पवार की तरफ से मनिंदर सिंह अदालत में उतरे हैं.
पूर्व एसएजी हैं मनिंदर सिंह
25 नवम्बर 2019, 10:32 बजे
अजित पवार की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे हैं.
25 नवम्बर 2019, 10:31 बजे
शिवसेना के वकील कपिल सिब्बल पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में मौजूद हैं..
25 नवम्बर 2019, 10:30 बजे
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण और रणदीप सुरजेवाला सुप्रीम कोर्ट पहुंचे...
25 नवम्बर 2019, 10:21 बजे
महाराष्ट्र भाजपा के वकील मुकुल रोहतगी ने किया दावा, भाजपा के पास है सभी विधायकों का समर्थन पत्र
M Rohatgi,appearing for #Maharashtra BJP in SC: Today,record of Guv to be placed. I've seen that along with letter of Fadnavis there was a letter by Ajit Pawar as head of legislative party with signatures of all NCP MLAs.Guv was right in granting an invitation to him to form govt pic.twitter.com/8XvYf11twR
— ANI (@ANI) November 25, 2019
25 नवम्बर 2019, 10:19 बजे
संजय राउत ने किया ऐलान, आज राज्यपाल से मिलने जाएंगी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस
Sanjay Raut, Shiv Sena: Today Shiv Sena-NCP-Congress will go to meet Governor. #Maharashtra pic.twitter.com/89nO9RR8Uy
— ANI (@ANI) November 25, 2019