28 नवम्बर 2019, 19:15 बजे
शिवसेना के कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद जश्न मनाने में जुटे
28 नवम्बर 2019, 19:06 बजे
कांग्रेस के नितिन राउत ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ..नागपुर उत्तर सीट से हैं कांग्रेस के विधायक
28 नवम्बर 2019, 19:03 बजे
कांग्रेस के विधायक दल के नेता बाला साहेब थोराट ले रहे हैं महाराष्ट्र में मंत्री पद की शपथ
28 नवम्बर 2019, 18:59 बजे
एनसीपी के छगन भुजबल ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ.. महाराष्ट्र में लगातार 10 साल 2004 से 2014 तक रह चुके हैं पीडब्ल्यूडी मंत्री
28 नवम्बर 2019, 18:55 बजे
एनसीपी के जयंत पाटिल ले रहे हैं शपथ...महाराष्ट्र विधानसभा का 9 बार बजट पेश कर चुके हैं जयंत पाटिल
28 नवम्बर 2019, 18:52 बजे
महाराष्ट्र विधान परिषद् के सदस्य हैं सुभाष देसाई. शिवसेना के बहुत वरिष्ठ नेताओं में उनकी गिनती होती है.
28 नवम्बर 2019, 18:51 बजे
फिलहाल शिवसेना के सुभाष देसाई ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ
28 नवम्बर 2019, 18:50 बजे
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आप यहां LIVE देख सकते हैं...
#WATCH Chief Minister designate Uddhav Thackeray & others take oath, at Shivaji Park in Mumbai. (Source: DGIPR Maharashtra) https://t.co/blmoAsNpGt
— ANI (@ANI) November 28, 2019
28 नवम्बर 2019, 18:48 बजे
शिवसेना के एकनाथ शिंदे ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ
कोपरी पंचपखाड़ी से तीन बार विधायक रहे हैं एकनाथ शिंदे
28 नवम्बर 2019, 18:47 बजे
ठाकरे परिवार के पहले सदस्य के तौर पर मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे
28 नवम्बर 2019, 18:46 बजे
महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे