Bihar Lockdwon: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन

बिहार के मुख्यमंत्री ने राज्य के कई अधिकारियों के साथ बैठक के बाद राज्य में 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 4, 2021, 12:16 PM IST
  • राज्य में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार
  • पटना हाईकोर्ट ने जताई थी नाराजगी
Bihar Lockdwon: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. 

इन सभी बातों को केंद्र में रखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य एक अकी बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. 

बैठक में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. 

यह भी पढ़िए: पं. बंगाल में TMC कार्यकर्ताओं का उत्पात जारी, दिल दहलाने वाले वीडियो से भरा सोशल मीडिया

पटना हाईकोर्ट ने पूछा था लॉकडाउन को लेकर सवाल

बिहार में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से जावाबतलब किया था.

हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा कि सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए क्या तैयारियां की है. कोर्ट ने सरकार से यह भी पूछा था कि सरकार की राज्य में लॉकडाउन लगाने को लेकर क्या तैयारी है. 

सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह और न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह की खंडपीठ ने, राज्य में बिहार सरकार की कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर तैयारियों पर नाराजगी जाहिर की थी.

कोर्ट ने नीतीश सरकार से इस मुद्दे पर मंगलवार को जवाब देने को भी कहा था. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान, कोरोना के खिलाफ नीतीश सरकार की तैयारियों को एकदम फ्लॉप बताया था. 

राज्य में एक दिन में 11 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 11,407 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 82 मरीजों की मौत हो गई. 

अब राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई है

यह भी पढ़िए: Corona in India: देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, सामने आए 3.5 लाख से ज्यादा नए मामले

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़