नई दिल्ली: Manmohan Singh Funeral: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आज अंतिम यात्रा है. इसको देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के साथ ही ट्रैफिक मैनेजमेंट के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर होगा. इस दौरान कई VVIP हस्तियां शामिल होंगी. इसको देखते हुए कुछ प्रमुख जगहों से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब से रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन? 
शनिवार 28 दिसंबर 2024 की सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक नई दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली की कुछ जगहों पर लोगों को ट्रैफिक डायवर्जन, ट्रैफिक ब्लॉकेज और कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है. खासतौर पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और कश्मीरी गेट पर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बस-ट्रेन से यात्रा कर रहे लोगों को एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलने और मेट्रो की मदद लेने की सलाह दी है. 


इंडिया गेट पर भी रहेगा डायवर्जन 
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर रिंग रोड पर ISBT कश्मीरी गेट से सटे निगम बोध घाट में किया जाएगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को सुबह 8 बजे के करीब मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित उनके आवास से सीधे अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय लाया जाएगा. यहां पर पार्टी कार्यकर्ता समेत आम लोग उनके अंतिम दर्शन कर पाएंगे. इस दौरान इंडिया गेट से मोतीलाल नेहरू मार्ग के गोल चक्कर के मध्य ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकता है. 


इन रास्तों पर जाने से बचें 
अंतिम यात्रा सुबह 10 बजे के आस-पास अकबर रोड से इंडिया गेट, तिलक मार्ग, ITO, दिल्ली गेट, राजघाट और रिंग रोड होते हुए निगम बोध घाट पहुंचेगी. काफिले में कई गाड़ियां होंगी. ऐसे में जिन रास्तों से अंतिम यात्रा निकलेगी वहां ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. वहीं राजघाट रेड लाइट, राजा राम कोहली मार्ग, सिग्नेचर ब्रिज और युधिष्ठिर सेतु जैसे स्थानों पर डायवर्जन लागू होंगे. इसके अलावा निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, नेताजी सुभाष मार्ग रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), लोथियन रोड और SPM मार्ग पर यातायात प्रभावित रहने की संभावना है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से इस रास्तों से बचने की अपील की है. वहीं जिन लोगों को दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, चांदनी चौक या ISBT जाना है उन्हें जल्दी घर से निकलना होगा.  


यह भी पढ़िएः क्यों मनमोहन सिंह ने पीएम राहत कोष में जमा करा दिया था विदेश की कमाई का एक हिस्सा, कभी इसे प्रचारित भी नहीं किया


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.