पीएम मोदी के मंत्रियों पर कोरोना का वार, अब कृष्णपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव

पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसमें आम से लेकर खास व्यक्ति तक वायरस की चपेट में आ रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 27, 2020, 01:57 PM IST
पीएम मोदी के मंत्रियों पर कोरोना का वार, अब कृष्णपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली: मोदी सरकार के मंत्रियों पर कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. गृहमंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत के बाद अब कृष्णपाल गुर्जर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33 लाख को पार कर गया है और जबकि मरने वालों की संख्या 60 हजार से अधिक है.

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना संक्रमित

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी पुष्टि खुद कृष्णपाल गुर्जर ने ट्वीट करके की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने  कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

क्लिक करें- NEET JEE:150 शिक्षाविदों की पीएम को चिट्ठी, इससे खतरे में पड़ेगा छात्रों का भविष्य

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा. जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.

क्लिक करें- भारत चीन तनाव पर विदेश मंत्री का बड़ा बयान, 1962 के बाद लद्दाख में सबसे गंभीर स्थिति

कई भाजपा नेता वायरस से कर रहे जंग

देश भर में कई भाजपा नेता कोरोना वायरस की चपेट में आये हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री अमित शाह, स्वतंत्र देव सिंह,  धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत और अब कृष्णपाल गुर्जर वायरस से लड़ रहे हैं लेकिन इनमें से कई नेताओं ने कोविड को पराजित भी किया है. चेतन चौहान का कोरोना वायरस के कारण निधन हो चुका है.

ट्रेंडिंग न्यूज़