मौलवी गिरफ्तार, उस डॉक्टर को दी थी मारने की धमकी, जिसने फूल बरसाए थे आरएसएस सदस्यों पर

शिकायतकर्ता ने अपने खिलाफ प्राथमिकी में आरोप लगाया कि हाफिज इमरान वारसी, जिसे मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया था, उसने निजाम भारती की हत्या करने या उसे गांव से बाहर निकालने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 6, 2022, 09:58 AM IST
  • आरोपी मौलवी वारसी ने आरोपों का खंडन किया
  • कहा कि उन्होंने कोई फतवा जारी नहीं किया है
मौलवी गिरफ्तार, उस डॉक्टर को दी थी मारने की धमकी, जिसने फूल बरसाए थे आरएसएस सदस्यों पर

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के महमूदपुर गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों पर हाल ही में फूल बरसाने वाले डॉक्टर के खिलाफ कथित तौर पर मौत का फतवा जारी करने के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है.

शिकायतकर्ता ने अपने खिलाफ प्राथमिकी में आरोप लगाया कि हाफिज इमरान वारसी, जिसे मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया था, उसने निजाम भारती की हत्या करने या उसे गांव से बाहर निकालने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. 

क्या बोला मौलवी
वारसी ने हालांकि आरोपों का खंडन किया और कहा कि उन्होंने कोई फतवा जारी नहीं किया है. उन्होंने मीडिया से कहा, "मैं मुफ्ती नहीं हूं और मैं फतवा जारी नहीं कर सकता. इस डॉक्टर ने मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है क्योंकि मैं उसकी अवैध गतिविधियों का विरोध करता हूं." मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) बबलू कुमार ने कहा कि पुलिस ने भारती की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला
मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी गांव में 2 अप्रैल को आरएसएस का पथ संचलन किया गया था. कार्यक्रम में गांव के डॉक्टर निजाम भारती ने अपने दोस्तों के साथ पथ संचलन में सहयोग प्रदान करते हुए स्वागत किया और पुष्प वर्षा की थी. 

ये भी पढ़िए- गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा का पूरा कच्चा-चिठ्ठा, कट्टरपंथ की ट्रेनिंग ली और सीरिया भेजे थे लाखों रुपये

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़