सेना को और आधुनिक बनाने पर मोदी सरकार का जोर, 6 हजार करोड़ की रक्षा खरीद को मंजूरी

सेना को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 6 हजार करोड़ की रक्षा खरीद को मंजूरी दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 4, 2021, 10:22 PM IST
  • गोला-बारूद खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी
  • सेना को आधुनिक शस्त्रों से लैश करने की तैयारी
सेना को और आधुनिक बनाने पर मोदी सरकार का जोर, 6 हजार करोड़ की रक्षा खरीद को मंजूरी

नई दिल्ली: मोदी सरकार पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी देशों के खिलाफ कोई भी असावधानी नहीं बरतना चाहती है. पिछले साल जून में ही चीन ने डोकलाम और पैंगोंग क्षेत्र में अतिक्रमण करने की कोशिश की थी.

सेना को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 6 हजार करोड़ की रक्षा खरीद को मंजूरी दी है.

गोला-बारूद खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी 

वायु रक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को अपनी सेना की वायु रक्षा बंदूकों के आधुनिकीकरण से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दे दी. 

रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण तथा संचालन संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लगभग 6,000 करोड़ रुपये की राशि के विभिन्न उपकरणों के पूंजी अधिग्रहण से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दी है.

सेना को आधुनिक शस्त्रों से लैश करने की तैयारी

अपनी वायु रक्षा बंदूकों (एयर डिफेंस गन) के आधुनिकीकरण के लिए भारतीय सेना की लंबे समय से लंबित आवश्यकता थी, रक्षा मंत्रालय ने कहा, ये हथियार पहले केवल विदेशी स्रोतों से ही खरीदे गए थे. 

रक्षा मंत्रालय के द्वारा आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया को लगातार बढ़ावा देने के आह्वान के बाद, लगभग एक दर्जन भारतीय कंपनियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है. 

रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इन कंपनियों ने भारत में प्रौद्योगिकी समावेशन सुनिश्चित करके इस जटिल गन सिस्टम तथा संबंधित उपकरणों के निर्माण के लिए अपनी इच्छा एवं प्रतिबद्धता व्यक्त की है. 

ये भी पढ़ें- IPL फेज 2 के शेड्यूल में जुटे सौरव गांगुली और जय शाह, UAE में कर रहे मंथन

इसके अतिरिक्त, परिषद ने बाय एंड मेक (इंडियन) श्रेणी के तहत लगभग 6,000 करोड़ रुपये की लागत से एयर डिफेंस गन और गोला-बारूद की खरीद को मंजूरी दी है. 

इसके अलावा, सशस्त्र बलों को परिचालन चुनौतियों का सामना करने में बेहतर ढंग से लैस करने तथा आवश्यक हथियारों एवं गोला-बारूद को तेजी से शामिल करने की सुविधा के लिए, डीएसी ने सशस्त्र बलों को प्रदत्त शक्तियों के तहत तत्काल पूंजी अधिग्रहण की प्रगति के वास्ते समय सीमा 31 अगस्त, 2021 तक बढ़ा दी है। यह सशस्त्र बलों को अपने आकस्मिक और महत्वपूर्ण अधिग्रहणों को पूरा करने में सक्षम बनाएगा.

रक्षा मंत्रालय ने बढ़ाया है आधुनिकीकरण कोष

रक्षा मंत्रालय ने 2021-22 के पूंजी अधिग्रहण बजट के तहत अपने आधुनिकीकरण कोष का लगभग 64 प्रतिशत - घरेलू क्षेत्र से खरीद के लिए 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निर्धारित की थी. 

इसमें 2020-21 से वृद्धि दर्ज की गई है, जब पहली बार घरेलू विक्रेताओं के लिए पूंजीगत बजट आवंटन किया गया था और तब यह 58 प्रतिशत के साथ 52,000 करोड़ रुपये की राशि थी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़