चेन्नई के तेल गोदाम में लगी भीषण आग, 500 से ज्यादा दमकलकर्मी जुटे

चेन्नई के एक तेल गोदाम में शनिवार शाम भीषण आग लग गई है. भयावह आग की ये घटना चेन्नई के माधवराम इलाके की बताई जा रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 29, 2020, 10:40 PM IST
चेन्नई के तेल गोदाम में लगी भीषण आग, 500 से ज्यादा दमकलकर्मी जुटे

चेन्नई: चेन्नई के एक तेल गोदाम में शनिवार शाम भीषण आग लग गई है. भयावह आग की ये घटना चेन्नई के माधवराम इलाके की बताई जा रही है. आग की वजह से पूरे इलाके में धुंआ ही धुआ दिखाई दे रहा है. आग लगने की खबर मिलते ही आस-पास अफरातफरी का माहौल बन गया है. आग इतनी भीषण है कि मौके पर तुरंत 12 दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया है.

आग बुझाने की कोशिश जारी: DGP

इस घटना पर विस्तृत जानकारी देते हुए डीजीपी (फायर एंड रेस्क्यू) सैलेंद्र बाबू ने कहा, 'आग बुझाने की कोशिश जारी है. कुछ घंटों में आग पर काबू पा लिया जाएगा. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं.' 

 

उन्होंने बताया कि जिस गोदाम में आग लगी है वहां मेडिकल से संबंधित कैमिकल वाला मैटेरियल तैयार किया जाता था. इसलिए ऐसी आशंका है कि मैटेरियल बनाते हुए कोई गैस बनी, जिससे गोदाम में आग लग गई. 

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने खुद बोया था तालिबान का काँटा, अब अपना दामन ही हुआ तार-तार

500 से ज्यादा दमकलकर्मी जुटे

500 से ज्यादा दमकलकर्मियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है. राहत की बात यह है कि इस भीषण आग में अब तक किसी के हातहत होनी की खबर नहीं है. ताजा जानकारी मिलने तक आग बुझाने का काम जारी है. हालांकि उठने वाली आग की बड़ी लपटें अब काबू में है.

 दमकलकर्मी अब अंदर घुसकर आग बुझाने में जुटे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीरिया में ऐसे ही लड़ाई जारी रही तो विश्वयुद्ध छिड़ जाएगा

ट्रेंडिंग न्यूज़