भारत के इन राज्यों में होती है सबसे ज्यादा खेती, आधा भारत है इस बात से अनजान

Farming States in India: भारत में खेती बहुत जरुरी है. यह सिर्फ किसान का काम नहीं है, बल्कि देश की कमाई का बड़ा हिस्सा है. खेती बहुत लोगों के लिए काम और पैसे कमाने का जरिया है.    

Written by - Ishita Tyagi | Last Updated : Oct 4, 2025, 12:03 PM IST
  • सूखा होने के बावजूद खेती होती है
  • गेहूं और सोयाबीन की खेती होती है
भारत के इन राज्यों में होती है सबसे ज्यादा खेती, आधा भारत है इस बात से अनजान

Farming States in India: भारत में खेती केवल काम नहीं है, बल्कि यह लाखों लोगों की रोजी-रोटी का साधन है. किसान खेती से अपना घर चलाते हैं, गांवों की जिंदगी खेती पर ही निर्भर रहती है और देश की हालत को भी बड़ा सहारा मिलता है. कुछ राज्यों में जमीन, पानी और साधन अच्छे होने की वजह से वहां खेती ज्यादा होती है. आइए जानते हैं उन राज्यों के बारे में जहां सबसे ज्यादा खेती होती है और कौन-सी फसलें उगाई जाती हैं. 

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा किसान हैं, करीब 33 लाख से भी ज्यादा. यहां की जमीन बहुत अच्छी है और पानी आसानी से मिलता है. इस राज्य में मुख्य रूप से गेहूं, चावल, गन्ना और दालें उगाई जाती हैं.उत्तर प्रदेश में ज्यादा परिवारों के लिए खेती पैसे कमाने का मुख्य तरीका है.

Add Zee News as a Preferred Source

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में करीब 30 लाख किसान खेती से जुड़े हैं. यहां गेहूं, सोयाबीन, दाल और तिलहन जैसी फसलें उगाई जाती हैं. साथ ही, किसान अब आधुनिक तरीके और नई तकनीकें भी अपना रहे हैं, जिससे खेती और बेहतर हो रही है.

हरियाणा
हरियाणा में करीब 27 लाख किसान हैं. इस राज्य में गेहूं, चावल और गन्ने की खेती सबसे ज्यादा होती है. हरियाणा हरित क्रांति के समय से खेती में आगे रहा है, यानी कि यहां मशीनों और वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग किया जाता है.

तेलंगाना
तेलंगाना में करीब 18 लाख किसान खेती करते हैं. यहां मुख्य फसल चावल है, इसके अलावा कपास, मक्का और मिर्च जैसी फसलें भी उगाई जाती हैं.

राजस्थान
राजस्थान ज्यादातर सूखा इलाका है और पानी कम मिलता है, फिर भी करीब 15 लाख किसान खेती करते हैं. यहां बाजरा, सरसों और गेहूं जैसी फसलें उगाई जाती हैं. साथ ही, कई किसान जानवर भी पालते हैं, क्योंकि खेती हमेशा पानी पर नहीं चल सकती.

खेती सुधार की योजनाएं 
भारत सरकार और राज्य सरकारें खेती को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इन योजनाओं से किसानों को मदद मिलती है. जैसे, सिंचाई योजनाएं ताकि जमीन में पानी आसानी से पहुंच सके. मशीनों का इस्तेमाल बढ़ाया जा रहा है ताकि काम जल्दी और आसान हो. फसल का सही दाम मिल सके इसके लिए मार्केट में सुधार किया जा रहा है, और बीमा योजनाएं हैं, ये योजनाएं किसानों को बाढ़, सूखा और अन्य नुकसान से बचाती हैं. इससे किसानों की जिंदगी आसान और सुरक्षित हो जाती है.

ये भी पढ़ें- J-35 को Su-30 ही सुला देगा मौत की नींद, ढीला निकला W-21 जेट इंजन; पाकिस्तान को मिलेगा 5वीं पीढ़ी का खिलौना?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, डिफेंस, रक्षा डील, मिसाइल, फाइटर जेट, और हथियारों की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

Ishita Tyagi

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से ताल्लकु रखने वाली इशिता त्यागी को जनरल नॉलेज की खबरों में खूब दिलचस्पी है. इन्होंने अपनी पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी मीडिया के साथ की है. वो फिलहाल ज़ी भारत के लिए ट्रेनी जर्नलिस्ट है. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़