India Pakistan War News: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच दो युवकों को पकड़ा गया है, जो मिलिट्री कैंपस में वीडियो और फोटो बना रहे थे. मध्य प्रदेश के जबलपुर में सेना के सेंट्रल कमांड की जासूसी करते हुए इन दोनों को पकड़ा गया है. मिलिट्री इंटेलिजेंस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू हो गई है. ऐसी आशंका है कि दोनों दुश्मन के कहे पर कैंप में फोटो-वीडियो बना रहे थे.
कौन हैं दोनों आरोपी?
आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय मोहम्मद जुबेर निवासी आयशा नगर और 32 मोहम्मद इरफान निवासी आनंद नगर के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक गोरा बाजार थाना क्षेत्र स्थित मिलिट्री इंटेलिजेंस के एक सैन्य ठिकाने में घुस गए थे. यहां पर दोनों फोटो और वीडियो बना रहे थे, दिर सेना ने दोनों को पकड़ा और इनसे मोबाइल जब्त किया. मोबाइल को डेटा रिकवरी के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है.
गार्ड्स ने दोनों को पकड़ा
मिलिट्री इंटेलिजेंस में तैनात सुरक्षा गार्ड्स ने दोनों आरोपियों को पकड़ा. गार्ड्स का कहना है कि तब दोनों जन अलग-अलग दिशा में फोटो-वीडियो कैप्चर कर रहे थे. जब गार्ड्स ने उन्हें यहां होने की वजह पूछी तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और गार्ड्स को उन पर शक हुआ. इसके बाद उन्हें मिलिट्री इंटेलिजेंस के हवाले कर दिया गया.
लोकेशन हिस्ट्री भी जांच रही सेना
आर्मी को ऐसा शक है कि दोनों आरोप देश के दुश्मनों को फोटो-वीडियो भेज रहे थे. ये आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक दुश्मन के कहे पर ही कैंपस में घुसे हुए थे. सेना के अफसर दोनों के मोबाइल डेटा, कॉल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया चैट के अलावा, उनकी लोकेशन हिस्ट्री भी जांच रहे हैं. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना मुस्तैद है. खासकर 'ऑपरेशन सिंदूर' होने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और भारत पर घात लगाए हुए बैठा है. ऐसी परिस्थिति में मजबूती से इंडियन आर्मी उनका सामना कर रही है और उनकी हर चाल नाकाम कर रही है.
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना हो या पाकिस्तानी फौज, रात में ही क्यों कर रहीं हवाई हमले? 4 पॉइंट्स में मिल जाएगा जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.