कैसे हुई सिद्धार्थ शुक्ला की मौत? पुलिस कर रही तफ्तीश
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर की 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. अब मुंबई पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.
नई दिल्ली: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ कई सितारे पोस्ट शेयर कर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं और दिवंगत अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
लोगों को नहीं हो रहा भरोसा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ, तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई स्थित कूपर अस्पताल ले जाया गया था. मुंबई स्थित कूपर अस्पताल में सिड के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था.
अस्पताल का कहना है कि उन्हें जब इलाज के लिए लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उनके निधन के बाद घर में उनकी मां और दो बहनें हैं.
सिद्धार्थ के निधन की जांच में जुटी मुंबई पुलिस
अब सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन की जांच के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम उनके घर पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि, 'सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर पर कोई चोट नहीं आई है. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस की एक टीम जांच के लिए एक्टर के घर पर मौजूद है.
सुबह 10.30 बजे एक्टर को अस्पताल ले जाया गया
कूपर हॉस्पिटल के सूत्रों से जानकारी मिली है कि तीन डॉक्टरों का पैनल सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की बॉडी का पोस्टमार्टम करेगा. डॉक्टर शिवकुमार पोस्टमोर्टम करने वाले हैं. जैसे ही पुलिस ADR दर्ज करेगी उसके बाद हॉस्पिटल पोस्टमार्टम करेगा.
बता दें कि गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे सिद्धार्थ शुक्ला को कूपर हॉस्पिटल में ले जाया गया था. जहां सबसे पहले उनका ECG किया गया. जब उनका ECG किया गया तो वो flat ECG आया. अस्पताल का कहना है कि उन्हें जब इलाज के लिए लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
सोने से पहले खाई थी दवाई
खबरें हैं कि कल देर शाम करीब 8 बजे सिद्धार्थ शुक्ल अपनी मां के साथ ही अपनी ओशिवारा में मौजूद बिल्डिंग के परिसर में घूम रहे थे.सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए. सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर अभी कपूर हॉस्पिटल में है. पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत संदिग्ध नहीं है. परिवार और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.