NIRF Rankings 2021 Live Updates: अलग-अलग फील्ड में ये हैं देश की Top 10 यूनिवर्सिटिज और कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने जारी की लिस्ट

NIRF Rankings 2021 Live Updates: रैंकिंग में आईआईटी मद्रास को देश का बेस्ट शैक्षणिक संस्थान चुना गया है. वहीं आईआईएससी बेंगलुरु दूसरे और आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर हैं. बेस्ट यूनिवर्सिटी कैटेगरी में आईआईएससी बेंगलुरु पहले, जेएनयू दूसरे और बीएचयू तीसरे पायदान पर हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 9, 2021, 01:39 PM IST
  • रैंकिंग में आईआईटी मद्रास को देश का बेस्ट शैक्षणिक संस्थान चुना गया
  • आईआईएससी बेंगलुरु दूसरे और आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर हैं
NIRF Rankings 2021 Live Updates: अलग-अलग फील्ड में ये हैं देश की Top 10 यूनिवर्सिटिज और कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने जारी की लिस्ट

नई दिल्लीः NIRF Rankings 2021 Live Updates : आईआईटी मद्रास एक बार फिर देश का बेस्ट शैक्षणिक संस्थान चुना गया है. यह चयन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई रैंकिंग में सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को वर्ष 2021 की NIRF रैंकिंग (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) जारी की गई. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस सूची को जारी करते हुए कहा कि यह रैंकिंग शैक्षिक संस्थानों को और उन्नत बनाए जाने की प्रति और प्रोत्साहित करेगी. NIRF Rankings की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. 

आईआईएससी बेंगलुरु बेस्ट यूनिवर्सिटी 
जानकारी के मुताबिक, रैंकिंग में आईआईटी मद्रास को देश का बेस्ट शैक्षणिक संस्थान चुना गया है. वहीं आईआईएससी बेंगलुरु दूसरे और आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर हैं. बेस्ट यूनिवर्सिटी कैटेगरी में आईआईएससी बेंगलुरु पहले, जेएनयू दूसरे और बीएचयू तीसरे पायदान पर हैं. इस वर्ष रैंकिंग फ्रेमवर्क में टॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट्स की कैटेगरी भी शामिल की गई है.

इस कैटेगरी में इस वर्ष आईआईएससी बेंगलुरु पहले, आईआईटी मद्रास दूसरे और आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर रहे. NIRF Rankings भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की एक लिस्ट है. देश की टॉप यूनिवर्सिटीज, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थानों की लिस्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी की जा रही है. 

जामिया हमदर्द फार्मेसी की पढ़ाई में नंबर वन
इसके अलावा मिरांडा हाउस को सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, महिला एलएसआर कॉलेज दूसरे स्थान पर और लोयोला कॉलेज तीसरे स्थान पर है. दिल्ली स्थित एम्स सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तीसरे स्थान पर रहे हैं, वहीं आईआईएम अहमदाबाद प्रबंधन के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, जामिया हमदर्द फार्मेसी अध्ययन की श्रेणी में पहले स्थान पर रहा है. 

ओवरऑल कैटेगरी की रैंकिंग
1. आईआईटी मद्रास
2. आईआईएससी, बेंगलुरु
3. आईआईटी, बॉम्बे
4. आईआईटी दिल्ली
5. आईआईटी कानपुर
6. आईआईटी खड़गपुर
7. आईआईटी रुड़की
8. आईआईटी गुवाहाटी
8. जेएनयू, दिल्ली
9. आईआईटी रुड़की
10. बीएचयू, वाराणसी

यूनिवर्सिटी कैटेगरी में रैंकिंग में ये हैं बेस्ट
1. आईआईएससी, बेंगलुरु
2. जेएनयू, दिल्ली
3. बीएचयू, वाराणसी
4. कलकत्ता यूनिवर्सिटी,  प. बंगाल
5. अमृता विश्व विद्यापीठ, कोयंबटूर, तमिलनाडु
6. जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
7. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल, कर्नाटक
8. जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
9. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद
10. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

ये 10 इंजीनियरिंग कॉलेज सबसे अच्छे
1. आईआईटी मद्रास
2. आईआईटी दिल्ली-2
3. आईआईटी बॉम्बे -3
4. आईआईटी कानपुर
5. आईआईटी खड़गपुर
6. आईआईटी रुड़की
7. आईआईटी गुवाहाटी
8. आईआईटी हैदराबाद
9. एनआईटी तिरुचापल्ली
10. एनआईटी सुरथकल 

टॉप 5 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट
1. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद
2. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), बेंगलोर
3. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), कलकत्ता
4. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), कोझीकोड
5. आईआईटी, दिल्ली

यह भी पढ़िएः UP: पुलिस महकमे में हड़कंप, 50 साल से ऊपर के अनफिट पुलिस वाले होंगे रिटायर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़