नई दिल्ली: हिंदुत्व के बारे में राहुल गांधी को सीरियसली नहीं लेना चाहिए, उन्हें इसके बारे में पता नहीं है. ये बात बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ZEE के Future of Hindustan Conclave  में कही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के लोग ही सीरियसली नहीं लेते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'हिंदुत्व राष्ट्रवाद की आत्मा'
दरअसल, नितिन गडकरी से जब हिंदुत्व को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हिंदुत्व हमारे राष्ट्रवाद की आत्मा है, लेकिन हमने हिंदुत्व को हिंदू के साथ जोड़ने की बीच में गलती की है. हिंदू की विशेषता है कि वो सबको साथ में लेकर चलता है और वो किसी के खिलाफ नहीं है. भारतीय संस्कृति सब धर्म का सम्मान करती है.



'विकास कार्यों पर जनता करेगी वोट'
गडकरी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब चुनाव को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि यूपी में केंद्र और राज्य सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं. फिर चाहे वो सड़क बनाने की बात हो या फिर रोजगार देने की, सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है और इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि जनता हमारे काम पर वोट करेगी.


'उत्तराखंड में बनाएंगे पूर्ण बहुमत की सरकार'
वहीं, पंजाब चुनाव को लेकर गडकरी ने कहा कि हम पहली बार अपनी ताकत पर चुनाव लड़ रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में हम दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.


'हमने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए'
केंद्र सरकार और अपने मंत्रालय के कार्यों का जिक्र करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि हमने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. आज 38 किमी प्रतिदिन सड़क बन रही है, 2.5 किमी फोर लेन कंक्रीट सड़क बन रही है और 22 घंटे में 26 किलोमीटर सिंगल लेन बनाने का काम हमने पूरा किया है. 


'20 एयर कम रोड बना रहे'
उन्होंने कहा कि आज हम 20 एयर कम रोड बना रहे हैं, जहां हवाई जहाज उतर सकें. इनमें से 6 बन गए हैं. ग्रीन हाईड्रोजन पर चलने वाली गाड़ी का जल्द ही उद्घाटन होने जा रहा है. मंत्री ने कहा कि आज हमारे काम का ही नतीजा है कि हर पार्टी का सांसद पहले मेरा अभिनंदन करता है और फिर अपनी बात रखता है, क्योंकि सब जानते हैं कि सड़क बनाने में हमने अच्छा काम किया है.


'देश में बिछाया सड़कों का जाल'
गडकरी ने कहा कि यूपी में 2024 के अंत तक 5 लाख करोड़ की सड़कें बनाएंगे. अब तक करीब 90 हजार करोड़ के काम पूरे हो गए हैं और 1 लाख 60 हजार करोड़ का काम चालू हैं. आने वाले समय में यूपी का और तेजी से विकास होगा. हमारी सरकार ने कभी क्वालिटी से समझौता नहीं किया और इसी का नतीजा है कि आज पूरे देश में अच्छी सड़कें और हाईवे देखने को मिल रहे हैं और लोग कम समय में लंबी दूरी की यात्रा आराम से पूरी कर रहे हैं.


ये मेहमान रहे मौजूद
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और केंद्रीय मंत्री देवुसिंह चौहान ने भी अपने विचार रखे. कॉन्क्लेव की शुरुआत में ज़ी मीडिया के सीईओ और एडिटर इन चीफ पुरुषोत्तम वैष्णव ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि फ्यूचर ऑफ वर्ल्ड फ्यूचर ऑफ हिंदुस्तान के साथ जुड़ा है.


यह भी पढ़िएः मेहुल चोकसी, माल्या और नीरव मोदी से बैंकों में लौटे 18 हजार करोड़ रुपये


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.