Bharat ki Udaan: जी भारत के खास कार्यक्रम 'भारत की उड़ान' में देश से जुड़े कई मुद्दों पर आंकड़ों के साथ चर्चा हुई. साथ ही, बीजेपी सरकार के पिछले 11 साल में किए गए विकास कार्यों की लाइव पड़ताल हुई. इस दौरान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन, बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा उपस्थित रहे. जिन्होंने बिहार चुनाव से लेकर विकसित भारत के लिए तैयार रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की.
मंत्री संतोष सुमन ने बिहार को लेकर की बात
‘भारत की उड़ान’ कार्यक्रम में बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने जी भारत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 'जैसा कि आपको पता है कि बिहार कृषि आधारित क्षेत्र है. बिहार में दो तरह का इलाका है, एक तरफ बाढ़ की स्थिति रहती है, जबकि दूसरी तरह सूखा है. हमें दोनों तरफ को एकसाथ मैनेज करना है. हमारे कार्यक्रम से किसानों को फायदा होता है. हमारी कोशिश है कि जहां पानी की कमी है, वहां किसानों को सही समय पर सिंचाई का पानी पहुंचा सके.'
शाहनवाज हुसैन ने बिहार चुनाव को लेकर की चर्चा
साथ ही, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने जी भारत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 'हिंदुस्तान में हर चार-छह महीने में चुनाव आते हैं, इसीलिए लोग कहते हैं कि वन नेशन-वन इलेक्शन. बिहार के पास देश का सबसे अनुभवी चीफ मिनिस्टर है. नीतीश कुमार जी के साथ भाजपा, चिराग पासवान की पार्टी और जीतन राम मांझी की पार्टी है.'
#BharatKiUdaan | 'जब मैं दिल्ली आया था तो 'बिहारी' को गाली
समझी जाती थी लेकिन अब..'- शाहनवाज हुसैन ने सुनाया किस्साWATCH HERE: https://t.co/QjK3Zyf1ar#ZeeBharat @Santosh_ZMCL @ZeeBharatOFCL_ @ShahnawazBJP pic.twitter.com/c5ZcUNHmE9
— Zee Bharat (@ZeeBharatOFCL_) June 16, 2025
लालू यादव पर शाहनवाज हुसैन का तंज
शाहनवाज हुसैन ने लालू यादव की पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब लोगों को लालटेन देखने को नहीं मिलता है. आजकल के बच्चों को इंटरनेट से ढूंढकर लालटेन दिखाना पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में सड़कों की जाल फैलाई गई है.
जीतन राम मांझी ने गिनाईं उपलब्धियां
कार्यक्रम में शामिल भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री (MSME) जीतन राम मांझी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि साल 2016 से अब तक हमने 33 करोड़ लोगों के रोजगार की व्यवस्था की है.
#BharatKiUdaan | 'जेल से चोरी हुईं जो कॉपियां कम दाम में मिलती थीं, वो खरीदकर हमने पढ़ाई की है..' केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के
संघर्ष की ये कहानी आपके रोंगटे खड़ी कर देगीWATCH HERE: https://t.co/QjK3Zyf1ar#ZeeBharat @Santosh_ZMCL @ZeeBharatOFCL_ @jitanrmanjhi pic.twitter.com/v7bjrzG2KZ
— Zee Bharat (@ZeeBharatOFCL_) June 16, 2025
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने सरकारी योजना का लाभ ले रही एक गरीब महिला की दिलचस्प कहानी बताई.
#BharatKiUdaan | केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताई..
सरकारी योजना का लाभ ले रही एक गरीब महिला की दिलचस्प कहानी..#ZeeBharat @spsinghbaghelpr @Santosh_ZMCL @ZeeBharatOFCL_ @akhileshanandd pic.twitter.com/VNiDKhJzol— Zee Bharat (@ZeeBharatOFCL_) June 16, 2025
सांसद हर्ष मल्होत्रा ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ
कार्यक्रम में शामिल बीजेपी सासंद हर्ष मल्होत्रा ने ऑपरेशन सिंदूर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा- 'पहलगाम की कायराना हरकत के बाद, भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया. इसके बाद जब पाकिस्तान ने हमले की गुस्ताखी की, तब भारतीय सेना ने 3 दिनों में दुश्मनों को घुटनों पर ला दिया. भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 140 करोड़ की जनता सलाम करती है.'
#BharatKiUdaan | केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आतंकवाद को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना..
WATCH HERE: https://t.co/QjK3Zyf1ar#ZeeBharat @hdmalhotra @Santosh_ZMCL @ZeeBharatOFCL_@akhileshanandd pic.twitter.com/asBwkomNT5
— Zee Bharat (@ZeeBharatOFCL_) June 16, 2025
वहीं, उन्होंने आगे कहा- ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने कहा था, दिल्ली की पहली कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे, हमने पहली ही बैठक में एक परिवार के लिए 10 लाख तक का प्राइवेट हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज देने के लिए आयुष्मान योजना लागू की. आज दिल्ली में 3 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्डधारी हैं.'
भारतीय बैंकों के 3 लाख करोड़ बचाए
कार्यक्रम में शामिल नितिन गडकरी ने कहा- ‘मैं जब 2014 में मंत्री बना, तब लाखों करोड़ों के प्रोजेक्ट बंद थे. मशीनें खड़ी थीं. बैंकर्स, अधिकारी व कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ मीटिंग की. इसके बाद सभी प्रोजेक्ट चलने लगे. हमने भारतीय बैंक के 3 लाख करोड़ बचाए.’
साथ ही, उन्होंने बताया- ‘देश में इस तरह की सड़कें बन रही हैं कि आने वाले समय में दिल्ली से जयपुर, दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से चंडीगढ़ जैसे रूट पर फ्लाइटें बंद हो जाएंगी.’
#BharatKiUdaan | 'तीन दिन के अंदर ऐसी घोषणा करूंगा
कि लोग टोल का सवाल फिर नहीं पूछेंगे..खुश हो जाएंगे'
ज़ी भारत के मंच से नितिन गडकरी का बहुत बड़ा ऐलानWATCH HERE: https://t.co/QjK3Zyf1ar#ZeeBharat @nitin_gadkari @Santosh_ZMCL @ZeeBharatOFCL_ @anuraagmuskaan pic.twitter.com/WtB4KAR9cW
— Zee Bharat (@ZeeBharatOFCL_) June 16, 2025
वहीं, नितिन गडकरी ने ऑटोमोबिल इंडस्ट्री को दुनिया की नंबर एक इंडस्ट्री बनाने की भी बात कहीं. उन्होंने कहा- 'ऑटोमोबिल हमारे देश की सबसे महत्वपूर्ण इंडस्ट्री है. जब 2014 में हमारी सरकार आई थी, तब इस इंडस्ट्री की साइज 14 लाख करोड़ थी. तब हम लोग सातवें नंबर थे. अभी चार महीनें आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमारी इंडस्ट्री की साइज 22 लाख करोड़ हुई है, और हमने जापान को पछाड़ते हुए हम तीसरे नंबर पर पहुंच गए. अगले 5 साल में हम नंबर 1 पर होंगे.'
ये भी पढ़ें- टोल टैक्स को लेकर आने वाली है बड़ी खुशखबरी; Zee भारत के मंच से नितिन गडकरी ने कर दिया ऐलान