Jammu Kashmir: 370 हटने का बड़ा प्रभाव, अब कश्मीर तक दौड़ेगी भारतीय रेल

केंद्र सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि दिसंबर 2022 तक रेल सेवा का विस्तार कश्मीर तक हो जाएगा तथा इसी रेलवे लाइन पर चेनाब पुल बन रहा है जो विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल होगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 8, 2021, 10:03 PM IST
  • कश्मीर जल्द रेल सेवा से जुड़ेगा
  • दिसंबर 2022 तक ट्रेन सेवा से जुड़ जाएगा कश्मीर
Jammu Kashmir: 370 हटने का बड़ा प्रभाव, अब कश्मीर तक दौड़ेगी भारतीय रेल

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने जब से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया है तब से वहां लगातार नये नये काम हो रहे हैं. केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के निवासियों को एक और बड़ी खुशखबरी दी है.

केंद्र सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि दिसंबर 2022 तक रेल सेवा का विस्तार कश्मीर तक हो जाएगा तथा इसी रेलवे लाइन पर चेनाब पुल बन रहा है जो विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल होगा. 

कश्मीर जल्द रेल सेवा से जुड़ेगा

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पर हुई चर्चा के जवाब में यह बात कही. रेड्डी ने कहा कि कश्मीर दिसंबर 2022 तक ट्रेन सेवा से जुड़ जाएगा.

गृह राज्य मंत्री के मुताबिक इसके तहत चेनाब पुल बन रहा है जिसकी ऊंचाई 359 मीटर है. यह विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होगा और इसका निर्माण अगले साल तक पूरा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थित 1200 अकाउंट ब्लॉक करे Twitter, मोदी सरकार ने भेजी नई लिस्ट

दिसंबर 2022 तक ट्रेन सेवा से जुड़ जाएगा कश्मीर

आपको बता दें कि कश्मीर दिसंबर 2022 तक ट्रेन सेवा से जुड़ जाएगा. इसके तहत चेनाब पुल बन रहा है जिसकी ऊंचाई 359 मीटर है. 

संसद में जी किशन रेड्डी ने कहा कि यह विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होगा और इसका निर्माण अगले साल तक पूरा होने की संभावना है.

उल्लेखनीय है कि रेलवे जम्मू से लेकर बारामूला तक रेलवे लाइन बिछा रहा है और इस पूरी लाइन की लंबाई 356 किलोमीटर होगी. रेड्डी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुल 5300 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ. इसमें से जम्मू क्षेत्र में 4600 किमी और श्रीनगर क्षेत्र में 700 किमी सड़कों का निर्माण हुआ है. अनुच्एछद 370 हटने की वजह से ये सब संभव हो सका है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़