नहीं सुधर रहा आतंकी मुल्क Pakistan, सीजफायर उल्लंघन में एक भारतीय जवान को वीरगति
पूरी दुनिया में आतंक फैलाने वाला `नापाक` मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शनिवार को पाकिस्तान की फौज ने एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया जिसमें एक भारतीय जवान को वीरगति प्राप्त हुई.
श्रीनगर: पूरी दुनिया में आतंक फैलाने वाला 'नापाक' मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शनिवार को पाकिस्तान की फौज ने एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया जिसमें एक भारतीय जवान को वीरगति प्राप्त हुई. नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से अचानक गोलीबारी शुरू हो गयी जिसमें आर्मी हवलदार संग्राम शिवाजी की जान चली गई.
LoC पर पाक की कायराना हरकत
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर नियमों का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की है. पाकिस्तान की तरफ से की गई इस गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया है. जानकारी के मुताबिक पाक की गोलीबारी में एक आर्मी हवलदार शहीद हो गए हैं. भारत की तरफ से पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब दिया जा रहा है.
आतंक फैलाने में जुटा पाकिस्तान
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भारत पर सीजफायर उल्लंघन के आरोप के साक्ष्य का कोई वजूद नहीं है. ये साक्ष्य झूठे और बनावटी हैं. पाकिस्तान के इस पैंतरे से दुनिया वाकिफ है और पाक सरजमीं का इस्तेमाल आतंक के पालन पोषण के लिए होता है.
क्लिक करें- भीम आर्मी और PFI ने मिलकर रची थी दिल्ली दंगों की साजिश? बड़ा खुलासा
हाल ही में पाकिस्तान की आतंकी चाल बेनकाब हुई है. नगरोटा में पाकिस्तानी आतंकियों ने बड़े हमले की साजिश रची थी लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों और सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी साजिश नाकाम कर दी. उल्लेखनीय है कि उरी में विभिन्न स्थानों के अलावा, बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भी संघर्ष विराम के उल्लंघन की सूचना मिली थी, जिसके बाद झूठी सफाई को लेकर भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी .
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234