पाकिस्तान के JF-17 और F-16 का भारत के सामने निकला था दम, चुटकियों में कर दिया खाक

भारत को पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध पर आखिरकार विराम लग गया है. इस लड़ाई में भारत ने पाकिस्तान के दो ताकतवर फाइटर J-16 और JF-17 को मार गिराया, जिसे पाक की रीढ़ की हड्डी भी कहते थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 11, 2025, 11:02 AM IST
    • भारत ने चटाई थी पाक को धूल
    • तोड़ दी थी पाक की रीढ़ की हड्डी
पाकिस्तान के JF-17 और F-16 का भारत के सामने निकला था दम, चुटकियों में कर दिया खाक

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीते गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से लगातार कई हमले किए गए. हालांकि, भारतीय सेना पाक के इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया. यहां तक कि ऐसे में भारत ने पाक के दमदार कहे जाने वाले तीन फाइटर जेट्स को भी मार गिराया. इनमें से एक अमेरिका का बनाया गया F-16 और दो चीन द्वारा निर्मित JF-17 जेट्स हैं. भारत ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम S-400 से इन तीनों फाइटर जेट्स को धूल चटा दी.

F-16 और JF-17 में कितना दम
ऐसे में अब सभी के लिए यह जानना बहुत दिलचस्प हो गया है कि पाकिस्तान के F-16 और JF-17 में कितना दम है, जो भारत के डिफेंस सिस्टम का पल भर भी सामना नहीं कर पाए. हालांकि, यह पहली बार नहीं हुआ है जब भारतीय वायु सेना ने अमेरिका द्वारा बनाए गए F-16 को धूल चटाई है, बल्कि 2 बार पहले भी ऐसा हो चुका है. F-16 को दुनिया का सबसे ताकतवर और भरोसेमंद फाइटर जेट माना गया है, जो किसी भी तरह से किए गए हमले का जवाब देने में सक्षम है.

F-16 की खूबियां
F-16 की खूबियों पर नजर दौड़ाई जाए तो यह एक फ्लाई वायर सिस्टम है. यह अपने साथ एक बार में 6 एयर टू एयर मिसाइलें लेकर उड़ान भरने में सक्षम है. इसकी अधिकतम रफ्तार मैक 2 तक रहती है. रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक दुनियाभर में 25 से भी ज्यादा देशों के पास F-16 फाइटर जेट है. इस देशों की लिस्ट में एक नाम पाकिस्तान का भी शामिल है, जहां भारत ने तो इसे नेस्तनाबुद कर दिया.

JF-17 एक सस्ता और हल्का फाइटर जेट
इसके अलावा इसके दूसरे ताकतवर फाइटर जेट की बात करें तो JF-17 एक सस्ता और हल्का फाइटर जेट है, जिसे पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर तैयार किया है. इसे पाक एयर फोर्स की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है. यह चौथी जनरेशन का फाइटर जेट है, जो सिंगल इंजन है. यह फाइटर जेट कई हथियारों से लैस होता है. JF-17 यह जेट हवा से सतह, एयर टू एयर, जहाह रोधी मिसाइलों और बमों से लैस है.

पाकिस्तान की वायुसेना में 2007 हुआ शामिल
2007 में पाकिस्तान की वायु सेना में शामिल होने वाले इस JF-17 में 23 मिमी GSH-23-3 ट्विन बैरल गन लगी होती हैं. ड्रॉप टैंक के साथ इस फाइटर जेट की क्षमता 3482 किलोमीटर तक होती है और अधिकतम टेक ऑफ वजन 13,500 किलो है. पाकिस्तानी वायुसेना ने JF-17 को सिर्फ इसलिए तैयार किया ताकि वह अपने तीसरी जनरेशन के फाइटर जेट्स को रिप्लेस कर सके.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को ट्रंप ने क्या 'घुट्टी' पिलाई, जो मात्र 3 दिन में भारत के सामने टेक दिए घुटने!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़