उत्तर प्रदेश के बाग में राष्ट्रीय पक्षी के 15 शव मिलने से दहशत, जानिए कैसे हुई मौैत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बैजलपुर गांव में आम और आंवले के बागों में 16 मोर (peacock) मृत पाए गए हैं. मामला बुधवार की शाम को सामने आया था. शुरुआत में एक मृत मोर (peacock) का शव मिला था

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 3, 2021, 07:17 PM IST
  • बुधवार की शाम को एक मृत मोर का शव मिला था
  • इसके बाद ग्रामीणों ने कई मृत मोरों के शव देखे
उत्तर प्रदेश के बाग में राष्ट्रीय पक्षी के 15 शव मिलने से दहशत, जानिए कैसे हुई मौैत

प्रतापगढ़ः Corona संकट की त्रासदी के बीच उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश स्थित एक जिले के बाग में 16 राष्ट्रीय पक्षी मोर (peacock) मृत पाए गए हैं. बड़ी संख्या में पक्षियों की मृत्यु को लोग बुरी आशंकाओं और अनहोनी के तौर पर देख रहे हैं. इससे इलाके में दहशत फैल गई है. वन अधिकारियों की टीम मामले की जांच कर रही है. 

पहले एक मोर मृत मिला
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बैजलपुर गांव में आम और आंवले के बागों में 16 मोर (peacock)  मृत पाए गए हैं. मामला बुधवार की शाम को सामने आया था. शुरुआत में एक मृत मोर (peacock) का शव मिला था.

इसे लोगों ने सामान्य समझा और वनविभाग को सूचना दे दी. मोर (peacock) का शिकार भी बहुत होता है, ऐसे में लोगों का ध्यान नहीं गया. 

यह भी पढ़िएः ट्विटर पर लगेगी फेक न्यूज पर लगाम, कंपनी ने शुरू किया बर्डवॉच प्रोग्राम

ग्रामीणों में दहशत
ग्रामीणों की ओर से तुरंत मिली सूचना के बाद वन विभाग से वन अधिकारियों की एक टीम पहुंची और मृत मोर को ले गई. लेकिन इसके कई घंटे बाद तो बाग में और ही नजारा देखने को मिला.

ग्रामीणों ने कई घंटों बाद 15 मृत मोरों के शव को देखा. इसकी जानकारी गांवों में फैल गई और लोग दहशत में आ गए. गुरुवार को ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को इसकी भी सूचना दे दी. 

अफसरों ने बताई वजह
संभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) वरुण कुमार सिंह के मुताबिक बुधवार को जो पहले मोर मृत पाए गए थे, उनका पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है.

उनकी रिपोर्ट में मौत का कारण निमोनिया था, मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मृत पाए गए अन्य मोरों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. 

यह भी पढ़िएः भारत में मंद पड़ी कोरोना की रफ्तार, कोरोना से मौत के मामलों में भी आई गिरावट

पहले भी हुईं हैं पक्षियों की संदिग्ध मौत
उत्तर प्रदेश में पहले भी पक्षियों की मौतों की संदिग्ध खबरें सामने आईं हैं. इस बार तो राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हुई है, लेकिन मई 2020 में गोरखपुर के बेलघाट में 50 से अधिक चमगादड़ों की मौत हो गई थी. लोग इससे भी घबरा गए थे. कोरोना संकट के बीच किसी अन्य बीमारी की आशंका भी लोगों में घर कर गई थी.

इसके बाद जनवरी 2021 में ही कौवों की मौतों का सिलसिला शुरू हो गया था. उत्तर प्रदेश के बस्ती, उन्नाव आदि जिलों में अलग-अलग प्रजाति के पक्षी बड़ी संख्या में मृत पाए गए थे. हालांकि अफसरों ने प्रारंभिक जांच में इसे ठंड लगना बताया था. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़