PM Modi LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बोले पीएम मोदी, कहा- पाकिस्तान से केवल PoK पर बात होगी

PM Modi LIVE Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी देश को ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से बात सीधे पीओके पर होगी. आतंक और बात एक साथ नहीं चल सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 12, 2025, 08:51 PM IST
  • देश को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
  • ऑपरेशन सिंदूर की पल-पल की अपडेट
PM Modi LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बोले पीएम मोदी, कहा- पाकिस्तान से केवल PoK पर बात होगी

PM Modi LIVE Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'पाकिस्तान से अगर बातचीत होगी तो सीधे पीओके पर होगी, आतंक और बात एक साथ नहीं हो सकती है.' साथ ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान को नसीहत दी है कि अगर वह खुद को बचाना चाहता है, तो अपनी धरती से उसे आतंक को खत्म करना होगा. साथ ही, उन्होंने यह पराक्रम देश की माताओं, बहनों और बेटियों को समर्पित करते हुए सशस्त्र बलों को सलाम किया.

देशवासियों ने दिखाया संयम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'पिछले कुछ दिनों में हम सभी ने अपने देश की शक्ति और संयम दोनों को देखा है. मैं हर भारतीय की ओर से भारत की वीर सेनाओं, हमारे सुरक्षा बलों, हमारी खुफिया एजेंसियों, हमारे वैज्ञानिकों को नमन करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया है. मैं उनकी वीरता, उनके साहस, उनके पराक्रम को आज हमारे देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं.'

पहलगाम में धर्म पूछकर मारा गया- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसने देश को झकझोर दिया. छुट्टियां मना रहे लोगों को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर, उनके परिवार के सामने बेरहमी से मौत के घाट उतारा. इस घटना के बाद हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को पूरी छूट दी.

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को खत्म करने के लिए हमने भारतीय सशस्त्र बलों को पूर्ण अधिकार दिए हैं. आज हर आतंकवादी और आतंकी संगठन हमारी बेटियों और बहनों की गरिमा और गौरव को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के परिणामों को समझता है.

कई आतंकी मास्टरमाइंडों को किया ढेर
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है. यह देश की सामूहिक भावनाओं और लचीलेपन का एक शक्तिशाली प्रतीक है' आगे 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए हमारे बहादुर सैनिकों ने अद्वितीय साहस का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि भारत द्वारा किए गए इन हमलों में सौ से अधिक खूंखार आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया. पिछले ढाई-तीन दशकों से पाकिस्तान में खुलेआम भारत के खिलाफ साजिश रच रहे कई आतंकी मास्टरमाइंडों को भारत ने एक ही हमले में ढेर कर दिया है. 

पाक की मिसाइलें तिनके की तरह बिखर गए-पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान गहरी निराशा और हताशा में डूब गया. वह बौखला गया और इसी घबराहट में उसने एक और दुस्साहस करने की हिम्मत की. 

'आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई का समर्थन करने की बजाय पाकिस्तान ने भारत को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया. पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, कॉलेजों, गुरुद्वारों, मंदिरों और आम नागरिकों के घरों को निशाना बनाया. उसने हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया. लेकिन इसमें भी पाकिस्तान की पोल खुल गई. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गए.'

पाकिस्तान से पीओके पर बात होगी
पीएम मोदी ने पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर को लेकर भी बड़ा बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कहा  'पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान सरकार को आतंक ही खत्म कर देगा. पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे आतंक को खत्म करना होगा. आतंक और बात एक साथ नहीं हो सकता. पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते हैं. आतंक और ट्रेड भी एक साथ नहीं हो सकते हैं.' 

पीएम मोदी ने आगे कहा- 'पाकिस्तान से सीधे पीओके पर बात होगी.'

पीएम मोदी ने कहा- 'हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार दृंढ़ कदम उठाते रहेंगे. युद्ध के मैदान में पाकिस्तान को लगातार धूल चटाई. हमने रेगिस्तान के मैदानों में भी कार्रवाई की.'

पाकिस्तान ने सीजफायर के लिए फोन किया
पीएम मोदी ने कहा- '10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO से संपर्क किया. उससे पहले हमने पाकिस्तान में बसे आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया था. पाकिस्तान की ओर से गुहार लगाई कि आतंकवाद गतिविधियों को रोकेगा. हमने भी इस पर विचार किया. लेकिन अभी हमारी आतंक के खिलाफ कार्रवाई स्थगित नहीं हुआ है.'

आतंक की जड़ पर करेंगे वार
भारत की तीनों सेनाएं, हमारी एयरफोर्स और हमारी नेवी, हमारी बीएसएफ, अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंक के खिलाफ नई नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ न्यू नॉर्मल खड़ा कर दिया. भारत पर आतंक हमला हुआ तो हम अपनी शर्तों पर कार्रवाई करेंगे. हम वहां जाकर कार्रवाई करेंगे. जहां आतंक की जड़ पनपेगा.

आतंक का हेडक्वार्टर तबाह किया
पीएम मोदी ने कहा- 'बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने, एक तरह से ग्लोबल आतंक की यूनिवर्सिटी रही. उनके तार कहीं न कहीं यहां के आतंकियों के तार जुड़े रहते हैं. आतंकियों ने भारत की महिलाओं के सिंदूर उजाड़े थे. इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वॉर्टर को तबाह कर दिया.'

आतंक की ट्रेनिंग पर सटीक वार
पीएम मोदी ने कहा- 'ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते हुए देखा. भारत की सेना ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनकी ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक वार किया. आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है.'

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने चीनी PL-15E मिसाइल का बनाया था हौवा, पहली ही जंग में भारतीय सेना के सामने बन गई खिलौना!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़