'देश को बीजेपी से बड़ी उम्मीद', BJP के चिंतन शिविर से पीएम मोदी का संदेश

जयपुर में बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- देश को बीजेपी से बड़ी उम्मीद है. बीजेपी ने विकास की राजनीति को मुख्यधारा की राजनीति बनाया. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी के विस्तार पर गर्व है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 20, 2022, 12:15 PM IST
  • 'बीजेपी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है देश'
  • जयपुर में बीजेपी के मंथन शिविर में बोले पीएम मोदी
'देश को बीजेपी से बड़ी उम्मीद', BJP के चिंतन शिविर से पीएम मोदी का संदेश

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दुनिया में भारत के प्रति ‘एक विशेष भावना’ जागृत हुई है और वह देश की ओर बहुत उम्मीदों से देख रही है. उन्होंने कहा कि ठीक इसी प्रकार देश की जनता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति ‘एक विशेष स्नेह’ रखती है और उसकी ओर बहुत उम्मीद से देख रही है.

देश को BJP से काफी उम्मीद- पीएम मोदी

भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा भले ही अभी तक की अपनी राजनीतिक यात्रा के शिखर पर हो लेकिन उसका मूल लक्ष्य भारत को ऊंचाई पर पहुंचाना है, जिसका सपना देश की आजादी के लिए मर मिटने वालों ने देखा था.

मोदी ने कहा, ‘दुनिया में भारत के प्रति किस तरह की विशेष भावना जागृत हुई है, यह हम सब देख रहे हैं. दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों से देख रही है. ठीक वैसे ही भारत में भाजपा के प्रति जनता का एक विशेष स्नेह अनुभव हो रहा है. देश की जनता को भाजपा पर बहुत विश्वास है. वह बहुत उम्मीद से भाजपा की ओर देख रही है.’

'BJP विकास को मुख्यधारा में लाई'

उन्होंने कहा कि देश की जनता की आकांक्षाओं से भाजपा जैसे राजनीतिक दल का दायित्व भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. आजादी की 100वीं वर्षगांठ की यात्रा में बचे 25 सालों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इस ‘अमृत काल’ में देश ने अपने लिए लक्ष्य तय किए हैं और भाजपा के लिए यह समय इन लक्ष्यों के लिए निरंतर काम करने का है.

उन्होंने कहा, ‘देश के लोगों की जो उम्मीदें हैं, हमें उन्हें पूरा करना है. देश के सामने जो चुनौतियां हैं, उन्हें हमें देश के लोगों के साथ मिलकर पार करना है. विजय के संकल्प के साथ आगे बढ़ना है.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश के लोगों में निराशा का माहौल था और सरकारों से उनकी उम्मीदें समाप्त हो गई थीं लेकिन 2014 में हुए आम चुनाव में देश की जनता ने एक नया इतिहास लिखने का फैसला किया.

उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2014 के बाद भाजपा, देश को इस सोच से बाहर निकाल कर लाई है. आज निराशा नहीं, आशा और अपेक्षा का युग है. आज भारत के लोग आकांक्षाओं से भरे हैं. आज हिंदुस्तान का हर नागरिक नतीजे चाहता है और सरकारों को काम करते हुए देखना चाहता है. वह अपनी आंखों के सामने परिणाम प्राप्त करना चाहता है.’

‘18 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं’

उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक नफा नुकसान से अलग, मैं इसे जनमानस में आया बहुत बड़ा सकारात्मक परिवर्तन मानता हूं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आज 18 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, 400 से अधिक उसके सांसद हैं और राज्यसभा में भी वर्षों के बाद वह 100 के आंकड़े को छूने जा रही है लेकिन इसके बावजूद चैन से बैठने का हमारा कोई हक नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘हमें सत्ता भोग ही करना होता तो भारत जैसे विशाल देश में कोई भी सोच सकता है, अरे इतना सारा मिल गया... अब तो बैठो... आराम करो... जी नहीं, यह रास्ता हमारे लिए नहीं है. यह रास्ता हमें मंजूर ही नहीं है.’

मोदी ने कहा कि जिन्होंने देश और पार्टी के लिए अपना जीवन खपा दिया है वह भाजपा के कार्यकर्ताओं को आराम करने की इजाजत नहीं देते. उन्होंने कहा, ‘इतनी अच्छी विजय पताका फहर रही है लेकिन आज भी, हम अधीर और बेचैन हैं, क्योंकि हमारा मूल लक्ष्य भारत को उस ऊंचाई पर पहुंचाना है, जिसका सपना देश की आजादी के लिए मर मिटने वालों ने देखा था.’

इसे भी पढ़ें- मौलवियों ने मदरसों का अनुदान रोकने पर यूपी सरकार को घेरा, बोले- ये आपकी सोच को दर्शाता है

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़