Pm modi supports trump: प्रधानमंत्री मोदी ने 4 अक्टूबर को कहा कि “भारत, राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करता है क्योंकि गाजा में शांति प्रयास निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुके हैं.” आगे उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई के संकेत शांति प्रक्रिया के लिए बड़ा कदम है. मोदी ने सोशल मीडिया पर यह बयान देते हुए कहा कि भारत एक “स्थायी और न्यायपूर्ण शांति” के लिए सभी प्रयासों का समर्थन करता है.
क्या है ट्रंप की शांति योजना?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ‘Comprehensive Plan to End the Gaza Conflict’ जारी की है. इसमें कहा गया है कि हमास सभी बंधकों को रिहा करेगा और मारे गए लोगों के शव वापस करेगा. इजराइल बदले में करीब 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों महिलाओं और बच्चों समेत सबको छोड़ेगा. गाजा में एक अस्थायी फिलिस्तीनी सरकार बनाई जाएगी. साथ ही अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल गाजा में शांति व्यवस्था संभालेंगे. इसके अलावा एक “Board of Peace” की स्थापना की जाएगी जिसकी अगुवाई ट्रंप करेंगे और यह सब कामों की निगरानी करेगा.
हमास का बयान
हमास ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह बंधकों की रिहाई पर बातचीत करने के लिए तैयार है. हालांकि, उसने ट्रंप की पूरी योजना पर अभी कोई सही से प्रतिक्रिया नहीं दी है. जब ट्रंप ने इस बयान को साझा किया उसके बाद ही मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
भारत-अमेरिका रिश्तों की पृष्ठभूमि
विशेषज्ञों का मानना है कि मोदी का ट्रंप को दिया गया यह समर्थन सिर्फ गाजा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने की दिशा में भी एक जरूरी कदम हो सकता है. हाल के महीनों में व्यापारिक मुद्दों और टैरिफ विवादों को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में कुछ तनाव देखा गया था.
यहां है भारत की नजरें
भारत भी पश्चिम एशिया में बदलते हालातों पर नजर बनाए हुए है. पाकिस्तान ने हाल ही में सऊदी अरब के साथ रक्षा समझौता किया है, जिससे भारत सतर्क हो चुका है. ट्रंप ने अपने प्रस्ताव से पहले पाकिस्तान, सऊदी अरब, तुर्की, जॉर्डन और यूएई जैसे देशों से भी बातचीत की थी. ऐसे में भारत यह बताना चाहता है कि उसकी भूमिका पश्चिम एशिया के पुनर्निर्माण और शांति बनाए रखने के प्रयासों में पीछे न छूट जाए.
यह भी पढ़ें: एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में मर जाए तो क्या होगा? कहां जाता है शव; हर जगह मौत से निपटने का अलग तरीका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.









