पत्रकार रोहित सरदाना का 41 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी सहित इन बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. वे कोरोना संक्रमित भी थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 30, 2021, 05:59 PM IST
  • गृह मंत्री अमित शाह ने रोहित के निधन पर जताया शोक
  • एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने रोहित को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
पत्रकार रोहित सरदाना का 41 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी सहित इन बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: टीवी जर्नलिज्म के मशहूर वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ जंग हार गए. 

उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, वे कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे और उनकी तबियत में काफी सुधार भी आ रहा था. 

रोहित के परिवार में उनकी पत्नी एवं उनकी दो बेटियां हैं. गुरूवार की रात अचानक तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

एक ऊर्जावान पत्रकार की मौत से सारा देश स्तब्ध है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित की मौत पर दुःख जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'रोहित बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए. वे बहुत ही उर्जावान और नेकदिल इंसान थे. मैं इस शोक की घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ॐ शांति.'

यह भी पढ़िए: Corona in India: देश में कोरोना का तांडव, एक दिन में सामने आए 3.86 लाख नए मामले

इसके अलावा देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी रोहित की मौत पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'श्री रोहित सरदाना जी के असामयिक निधन की सूचना से दुखित हूं. देश ने एक निष्पक्ष रिपोर्टिंग करने वाला बहादुर पत्रकार खो दिया. भगवान उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे. मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'

एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने रोहित के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए लिखा, 'मैं रोहित के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. मुझे याद है मेरे राज्यसभा में शामिल होने के तुरंत बाद, हिसार में हुए एक कार्यक्रमको होस्ट करने के लिए रोहित ने अपना सबकुछ झोंक दिया था. अपना पहला इवेंट होने के बावजूद उन्होंने एक अनुभवी की तरह उस कार्यक्रम को होस्ट किया. रोहित एक प्रतिभावान लड़का था. मैं उसे हमेशा याद करूंगा.'

यह भी पढ़िए: SBI दे रही खास सुविधा, अब ATM से निकाल सकते हैं SBI की एफडी की रकम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़