Operation Sindoor: आदमपुर एयरबेस पर PM मोदी की 'दहाड़', पाकिस्तान कान खोलकर सुन ले ये 5 बातें

Operation Sindoor: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को आदमपुर में देश के जवानों को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बधाई दी. इसी के साथ सेना की तारीफ की और पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 13, 2025, 05:20 PM IST
    • पीएम ने दी पाक को चेतावनी
    • यहां समझिए क्या बोले पीएम
Operation Sindoor: आदमपुर एयरबेस पर PM मोदी की 'दहाड़', पाकिस्तान कान खोलकर सुन ले ये 5 बातें

Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, यहां उन्होंने देश के जवानों को संबोधित करते हुए कहा, 'आपने भारतीयों की सीना चौड़ा कर दिया है.' ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश सशस्त्र बलों का आभारी रहेगा. पीएम ने कहा, जब हम भारत माता की जय बोलते हैं तो दुश्मनों का कलेजा कांप उठता है.' उन्होंने आगे कहा, देश की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है और निर्दोषों का खून बहाने का एक ही अंजाम है- महाविनाश.

पाक में घुसकर करेंगे आतंकवाद का खात्मा
पीएम मोदी ने कड़े शब्दों में संदेश देते हुए कहा कि भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की सेना को दिखा दिया है कि पाकिस्तान के अंदर ऐसा कोई ठिकाना नहीं हो सकता, जहां आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले पाएंगे. हम घर में घुसकर उन्हें मारेंगे और उनके पास बचने का कोई मौका नहीं होगा.

नाकाम हुए पाक के मंसूबे
हमारे ड्रोन्स और मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद भी नहीं आएगी. पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा, 'जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं, तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं. जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारों को ढहा देते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती हैं तो दुश्मन को सुनाई देता है, 'भारत माता की जय.' ऑपरेशन सिंदूर से घबराकर दुश्मन ने आदमपुर समेत हमारे कई अन्य एयर बेस पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने हमें बार-बार निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान के नापाक मंसूबे हर बार नाकाम हो गए.'

पाकिस्तान को दी चेतावनी
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को भी चेतावनी देते हुए कहा, 'जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है, 'भारत माता की जय'. आप सभी ने वाकई कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया है. हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है. आपने इतिहास रच दिया है.

वीरों की सराहना
पीएम ने कहा, 'जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं, तो धरती धन्य हो जाती है. जब वीरों के दर्शन का मौका मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है. इसलिए मैं आज सुबह-सुबह ही आपके दर्शन करने के लिए यहां पहुंचा हूं. आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे. आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं.' जवानों की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'दशकों बाद भी जब भारत के साहस को याद किया जाएगा, तो आपका अध्याय सबसे अधिक मनाया जाएगा. आप आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे.' 

पीएम ने किया जवानों को सलाम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं वायुसेना, नौसेना, सेना और BSF के बहादुर जवानों को सलाम करता हूं. आपकी बेमिसाल वीरता के कारण ही ऑपरेशन सिंदूर की गूंज आज हर जगह सुनाई देती है. उन महत्वपूर्ण क्षणों में हर भारतीय की प्रार्थनाएं आपके साथ थीं और आज पूरा देश आपके और आपके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है. आपके पराक्रम की वजह से आज 'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा.'

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कह दी ऐसी बात, जो सूख गया पाकिस्तान का गला... इशाक डार देने लगे गीदड़भभकी, कहा- खतरे में सीजफायर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़