इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा इंडिया गेट पर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट की बनी प्रतिमा लगाई जाएगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 21, 2022, 01:28 PM IST
  • अमर जावन ज्योति विवाद पर विपक्ष ने पीएम मोदी को घेरा
  • 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा इंडिया गेट पर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट की बनी प्रतिमा लगाई जाएगी. 

अमर जावन ज्योति विवाद पर विपक्ष ने पीएम मोदी को घेरा

प्रधानमंत्री की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति की लौ को राष्ट्रीय समर स्मारक पर जल रही लौ के साथ विलय किए जाने को लेकर केंद्र सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. 

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ऐसे समय में जब देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे आपसे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट की बनी उनकी एक भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी. यह उनके प्रति देश के आभार का प्रतीक होगा.’’ 

23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती तब तक उस स्थान पर उनका एक होलोग्राम प्रतिमा व होर्डिंग लगाया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि इस होलोग्राम प्रतिमा का वह 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर लोकार्पण करेंगे.

यह भी पढ़िए: जानिए नेशनल वॉर मेमोरियल के बारे में, जहां आज इंडिया गेट पर जल रही अमर जवान ज्योति का होगा विलय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़