PM मोदी का प्लान काशी विश्वनाथ, कॉरिडोर की पहली झलक देखिए

पीएम मोदी ने मार्च 2019 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया था. अगस्त 2021 तक कॉरिडोर बनकर तैयार होगा. लगभग 400 करोड़ रूपये की लागत से कॉरिडोर बन रहा है. गंगा तट से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक, इसकी दूरी लगभग 400 मीटर है. ये पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और आपको इस रिपोर्ट में कॉरिडोर की पहली झलक दिखाते हैं..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 29, 2020, 03:00 PM IST
  • पहली बार विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर की तस्वीरें
  • काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर से ग्राउंड रिपोर्ट
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लेंगे जायजा
  • काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का Exclusive ब्लूप्रिंट
  • काशी में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी
PM मोदी का प्लान काशी विश्वनाथ, कॉरिडोर की पहली झलक देखिए

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंवर को अपने वाराणसी का दौरा करने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में देव दीपावली कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को देखने जाएंगे. ये कॉरिडोर पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. पूरा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर 50 हज़ार वर्ग मीटर में बन रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी का 'ड्रीम कॉरिडोर'

पीएम मोदी ने 2019 में इस कॉरिडोर का शिलान्यास किया था और ये कॉरिडोर 2021 में बन कर तैयार होगा. पीएम मोदी सोमवार को इस कॉरिडोर के निर्माण का जायजा लेंगे. सोमवार का दिन बाबा भोलेनाथ का दिन माना जाता है, इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा है, जिस ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास पीएम ने साल 2019 में किया था, उसका उद्घाटन वर्ष 2021 यानि अगले साल किया जाएगा. 

वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 नवंबर को वाराणसी जा रहे हैं. कोविड काल में पीएम मोदी का यह पहला काशी दौरा है. प्रधानमंत्री देव दीपावली कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं और पहला दीया जलाएंगे. उसके बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का जायज़ा लेंगे.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की पहली झलक

  • 400 मीटर लंबा कॉरिडोर
  • 50 हजार वर्ग फुट में फैला
  • करीब 400 करोड़ का खर्च
  • 2021 में बन कर तैयार

पीएम मोदी के दौरे से पहले Zee मीडिया की टीम काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में पहुंची, जहां पर कॉरिडोर का काम चल रहा है. पीएम मोदी ने मार्च 2019 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया था. अगस्त 2021 तक कॉरिडोर बनकर तैयार होगा. लगभग 400 करोड़ रूपये की लागत से कॉरिडोर बन रहा है.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर गंगा तट से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक है. इसकी दूरी लगभग 400 मीटर है. पूरा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर 50 हज़ार वर्ग मीटर में बन रहा है. गंगा नदी के ललिता घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर सीधे जुड़ रहा है.

लगभग 60 प्राचीन मंदिर इस कॉरिडोर में संरक्षित रखे गए हैं. इन मंदिरों को नहीं हटाया गया है. 360 भवन हटाए गए जिसकी वजह से प्राचीन मंदिर तक अब श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. प्राचीन मंदिरों को पूरी तरह सुरक्षित रखा गया है.

कॉरिडोर परिसर में मंदिर चौक

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मंदिर के चारों तरफ़ एक परिक्रमा मार्ग बनाया जा रहा है. गंगा घाट से मंदिर में प्रवेश करने के लिये एक बड़ा गेट बनाया जा रहा है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में मंदिर चौक बन रहा है. मंदिर के चारों तरह कुल 24 बिल्डिंग बनाई जा रही है. जिसमें गेस्ट हाउस, 3 यात्री सुविधा केन्द, पर्यटक सुविधा केन्द्र, Emporium, छोटे छोटे स्टॉल, पुजारियों के रहने के लिए आवास, आश्रम, वैदिक केन्द्र, सिटी म्यूज़ियम, वाराणसी गैलरी, मुमुक्ष भवन भी बन रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी. Zee Media की EXCLUSIVE तस्वीरों को देखकर ये समझा जा सकता है कि इस कॉरिडोर समेत पूरे प्रोजेक्ट के लिए कितने जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़