जानें जेवर एयरपोर्ट की खासियत, पीएम मोदी 25 को रखेंगे आधारशीला, योगी ले रहे जायजा

जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 2023-2024 से तक पूरा कर लिया जाएगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 23, 2021, 12:12 PM IST
  • सीएम योगी मंगलवार को जेवर के दौरे पर पहुंचे हैं
  • निर्माण के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत
जानें जेवर एयरपोर्ट की खासियत, पीएम मोदी 25 को रखेंगे आधारशीला, योगी ले रहे जायजा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश भारत में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला एकमात्र राज्य बनने की ओर अग्रसर है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) की आधारशिला रखेंगे.

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जेवर के दौरे पर पहुंचे हैं. 

शुरू हो गया है निर्माण कार्य
एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत की गई है. जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 2023-2024 से तक पूरा कर लिया जाएगा. अभी इसकी चारदीवारी का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. एयरपोर्ट चारदीवारी करीब 170 किलोमीटर लंबी है

2024 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पहली हवाई पट्टी तैयार हो जाएगी. फिर यहां से उड़ान भरी जा सकेगी. बताया जा रहा है कि पहले यहां पहले दो हवाई पट्टी तैयार होंगी उसके बाद 5 हवाई पट्टियां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में होंगी.

ये भी पढ़ें-अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा यमुना एक्सप्रेस वे, जानें फैसले का कारण

एशिया का बड़ा हवाई अड्डा
योगी कैबिनेट के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने दावा किया है कि प्रस्तावित जेवर एयरपोर्ट देश ही नहीं बल्कि एशिया का बड़ा हवाई अड्डा होगा.

जेवर एयरपोर्ट का खासियत
- 1 करोड़ 20 लाख यात्री सालाना यहां से हवाई सेवाओं लाभ उठाएंगे
-एयरपोर्ट को हाई स्पीड रेल लाइन से भी जोड़ने की योजना है
-एयरपोर्ट पूरी तरह से डिजिटल टेक्नोलॉजी से लैस होगा
-एयरपोर्ट दिल्ली से लगभग 80 किमी दूर है
-एयरपोर्ट के निर्माण पर करीब 29,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे

ये भी पढ़ें- यूपी में ड्रग माफिया के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, शहीद खान की संपत्ति जब्त

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़