हमने भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह होने से रोका है- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आश्वस्त किया है कि उनकी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को तबाही की तरफ बढ़ने से बचाने का काम कर रही है. पीएम मोदी एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया(Associated Chambers of Commerce and Industry of India) की बैठक में अपनी बात रख रहे थे.   

Last Updated : Dec 21, 2019, 01:46 PM IST
    • कांग्रेस काल में तबाही की कगार पर पहुंच चुकी थी देश की अर्थव्यवस्था
    • 2014 के बाद मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बचाने का काम किया
    • एसोचैम की बैठक में पीएम मोदी ने किया खुलासा
हमने भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह होने से रोका है- PM मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आश्वस्त किया है कि 'अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है'. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के आने से पहले देश की अर्थव्यवस्था डिजास्टर की तरफ बढ़ रही थी हमने उसे डिजास्टर की तरफ जाने से रोक लिया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एसोचैम (ASSOCHAM) के 100 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था उनकी सरकार आने से पहले डिजास्टर की तरफ बढ़ रही थी हमने माहौल बनाया और उसे डिजास्टर की तरफ जाने से रोका है .

पीएम मोदी ने कहा, 'एक समय पुरानी सरकार में एक तिमाही में GDP 3.5% तक गिर गई थी, कंज्यूमर मंहगाई सूचकांक 9.4% तक बढ़ गया था, थोक भाव महंगाई भी 5% से ऊपर था, वित्तीय घाटा 5.6% तक बढ़ गया था. उस समय GDP की कई बातें निराशाजनक थी . "

पीएम मोदी ने इशारों इशारों में कह दिया कि तब कोई इसकी इतनी बात नहीं करता था. प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं इस विवाद में नहीं जाना चाहता कि लोग तब चुप क्यों थे, उतार चढ़ाव पहले भी आए पर देश में वो सामर्थ्य है कि वह पहले से ज्यादा मजबूत होकर निकला है, अब भी पहले से ज्यादा मजबूत होकर निकलेगा, भविष्य के लिए हमारे इरादे और हौसले बुलंद हैं यह बात कहने की जरूरत नहीं होती यह हमारी सरकार की पहचान है."

5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी के रोडमैप का लक्ष्य देते हुए मोदी ने ऐसे कई काम गिनाए जिससे देश की अर्थव्यवस्था को सुधारा जा रहा है जिसमें कॉरपोरेट टैक्स में कटौती और मजदूर का ख्याल रखते हुए कंपनियों के लिए आसान श्रम कानून ,GST, स्टार्ट अप के लिए माहौल की बात थी. कॉरपोरेट टैक्स कट पर तो मोदी ने चुनौती दी कि रिकॉर्ड उठाकर देख लें 100 साल में अब तक ये टैक्स की सबसे कम दर है.

प्रधानमंत्री ने एसोचैम के पोस्टल स्टैंप का भी उद्घाटन किया. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़