कोरोना को हराने वाले मरीजों से PM मोदी ने की बात, "हमारी जीत पक्की है"

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन मरीजों से भी बात की जिन्होंने खतरना वायरस कोरोना को हराया है. जो संक्रमित होने के बाद अब ठीक हो चुके हैं. पीएम मोदी ने उनसे बात कर देश का हौसला बढ़ाया कि वक्त चाहे मुश्किल सही लेकिन हमारी जीत पक्की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 29, 2020, 05:04 PM IST
    1. कोरोना का इलाज करवाकर ठीक हुए मरीजों से प्रधानमंत्री ने की बात
    2. कोरोना को हराने वाले मरीज अशोक कपूर से पीएम मोदी की बात
    3. कोरोना से लड़कर स्वस्थ हो गया अशोक कपूर का परिवार
    4. कोरोना को मात देने रामगप्पा तेजा से भी PM मोदी ने की बात
कोरोना को हराने वाले मरीजों से PM मोदी ने की बात, "हमारी जीत पक्की है"

नई दिल्ली: कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश से अपने मन की बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने आगरा के कोरोना सर्वाइवर अशोक कपूर की आपबीती भी सुनी. इस परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे, हालांकि अब ये सभी स्वस्थ हैं.

कोरोना को हराने वाले अशोक कपूर से पीएम मोदी की बात

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में जब अशोक कपूर का नाम गूंजा तो देश ने जाना कि ये परिवार कितनी बडी मुश्किल से बाहर निकला है. आगरा में जूता मैन्यूफैक्चिरंग फैक्ट्री चलाने वाले अशोक कपूर के परिवार के 6 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. 

73 साल के कारोबारी ने बताया कि उनके दो बेटे इटली गए थे. वापस लौटे तो थोड़ी परेशानी हुई. टेस्ट के बाद डॉक्टर ने कंफर्म किया कि वो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. फिर जांच हुई तो उनके अलावा अशोक कपूर, उनकी पत्नी, बेटे की पत्नी और अशोक कपूर के पोते भी वायरस की चपेट में आ चुके हैं. डॉक्टरों ने इन्हें 14 दिनों अस्पताल में ही आइसोलेशन में रखा.

कोरोना से लड़कर स्वस्थ हो गया अशोक कपूर का परिवार

अशोक कपूर और उनका परिवार अब बिल्कुल स्वस्थ है. इन लोगों ने सरकार की मेडिकल एडवाइजरी का पालन किया और अब जनता को संदेश दे रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही इस वायरस को हराया जा सकता है.

कोरोना को मात देने रामगप्पा तेजा से भी PM मोदी ने की बात

कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वाले हैदराबाद के रामगप्पा तेजा से भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की.

इसे भी पढ़ें: देशवासियों से PM मोदी ने मांगी माफी, जानिए वजह

कोरोना के खिलाफ विश्वयुद्ध का यही मूलमंत्र है और इसीलिए ज़ी मीडिया की अपील है कि आप भी अशोक कपूर और उनके परिवार की तरह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को माने और कोरोना के खिलाफ जंग में अपने सैनिक होने का फर्ज निभाएं.

इसे भी पढ़ें: पुरुषों और बुजुर्गों को आसानी से शिकार बना रहा है कोरोना वायरस! जानिए कारण

इसे भी पढ़ें: ZEE मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने पूरे देश को कर दिया 'इमोशनल'

ट्रेंडिंग न्यूज़