पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक का हुआ ये हाल, पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली में भी नफरत भरे बयानों से माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज की है.
बलिया: पैगम्बर मुहम्मद साहब पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर ने गुरुवार को बताया कि जिले के सिकंदरपुर थानाक्षेत्र के पुष्कर राय मोनू ने दो दिन पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पैगम्बर मुहम्मद साहब के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट किया था.
जेल भेजा गया आरोपी युवक
उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले का स्वयं संज्ञान लिया तथा सिकंदरपुर थाना प्रभारी की तहरीर पर पुष्कर राय मोनू के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि सिकंदरपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को पुष्कर राय मोनू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. सूत्रों के अनुसार पुष्कर राय मोनू हिन्दू समाज पार्टी का राष्ट्रीय संगठन मंत्री है, लेकिन पुलिस ने इस बारे में कुछ भी जानकारी होने से इनकार किया है.
दिल्ली में भी एक्शन जारी
बता दें कि यूपी ही नहीं दिल्ली में भी नफरत भरे बयानों से माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर FIR की है, तो उसकी जद में अब एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी, यति नरसिंहानंद भी आ गए हैं. दिल्ली पुलिस ने कुल 32 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी
गौरतलब है कि देश भर में मुसलमान इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इन लोगों की मांग है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ़ अभद्र टिप्पणी करने के लिए बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की जाए, लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने दो FIR कर कुल 32 लोगों को आरोपी बनाया है.
ये भी पढ़ें- नवाब मलिक और अनिल देशमुख को मिलेगी एक दिन की जमानत? इसलिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.