नई दिल्लीः Rahul Gandhi in Loksabha: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संविधान पर चर्चा के दौरान बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हजार साल पहले जिस प्रकार एकलव्य का अंगूठा काटा गया, वैसे ही आज केंद्र सरकार युवाओं और गरीबों का अंगूठा काट रही है.
'संविधान पर आक्रमण करती है भाजपा'
उन्होंने कहा कि विपक्ष में संविधान को बचाने की बात करने वाले लोग बैठे हैं. भाजपा के लोग 24 घंटे संविधान पर आक्रमण करते रहते हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि सावरकर ने स्पष्ट रूप से लिखा था कि संविधान में भारतीयता के बारे में कुछ भी नहीं है, उन्हीं सावरकर को सत्तापक्ष के लोग पूजते हैं. अगर आप (सत्तापक्ष के लोग) संविधान के संरक्षण की बात करते हैं तो आप अपने नेता सावरकर की खिल्ली उड़ाते हैं.
कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही सरकार
उन्होंने कहा कि किसान एमएसपी मांगते हैं, लेकिन सरकार कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस की एक घटना का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में संविधान लागू नहीं हो रहा, मनुस्मृति को लागू किया जा रहा है.
उन्होंने ‘संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि आज भारत में एक वैचारिक लड़ाई चल रही है और विपक्ष की तरफ संविधान के विचारों के संरक्षक हैं.
50 फीसदी रिजर्वेशन की दीवार तोड़ेंगेः राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि हम देश को दिखाना चाहते हैं कि सरकार ने कहां-कहां लोगों का अंगूठा काटा है इसलिए हमारा अगला कदम जातीय जनगणना होगा. 50 फीसदी रिजर्वेशन की दीवार तोड़ेंगे. आपको जो कहना है कह लो.
यह भी पढ़िएः Delhi Chalo March: किसानों के दिल्ली कूच से पहले हरियाणा सरकार उठाया बड़ा कदम, बजरंग पूनिया जा रहे शंभू बॉर्डर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.