नई दिल्लीः Rath Yatra 2021: ओडिशा सरकार ने शनिवार को कहा कि इस साल वार्षिक रथयात्रा उत्सव श्रद्धालुओं की भीड़ के बगैर ही होगा और उन्हें रथ के मार्ग में छतों से भी रस्म देखने की अनुमति नहीं होगी.
पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रशासन ने अपने फैसले की समीक्षा की है और रथयात्रा (Rath Yatra 2021) का दृश्य घरों एवं होटलों की छतों से देखने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.
टीवी पर सीधा प्रसारण देखने की अपील
उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को होने वाले इस उत्सव से एक दिन पहले पुरी शहर में कर्फ्यू लगाया जाएगा जो अगले दिन दोपहर तक प्रभाव में रहेगा. वर्मा ने कहा कि भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ का यह उत्सव (Rath Yatra 2021) कोविड-19 महामारी के चलते लगातार दूसरे वर्ष बिना श्रद्धालुओं की भागीदारी के मनाया जा रहा है.
उन्होंने शहर के लोगों से टेलीविजन पर इस उत्सव का सीधा प्रसारण देखने की अपील की.
गुरुवार को हुई बैठक में लिए निर्णय
इसके पहले गुरुवार को पुरी के जिलाधीश समर्थ वर्मा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक की अध्यक्षता पुरी जिलाधीश ने की. उन्होंने होटल एवं लाज, धर्मशाला आदि को सील करने का निर्देश जारी किया था. जिलाधीश ने स्पष्ट किया है कि पुरी शहर के अन्दर मौजूद तमाम होटल, लाज एवं धर्मशाला में रथयात्रा के दौरान एक भी पर्यटक या श्रद्धालु भक्त नहीं रुक सकते हैं. बैठक में निर्णय लिया गया है कि 8 जुलाई से 10 जुलाई तक रथयात्रा (Rath Yatra 2021) से जुड़े सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, सेवक का कोविड टेस्ट किया जाएगा. इसके लिए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़िएः Yogini Ekadashi 5th July 2021 जानिए योगिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त, व्रत कथा और पूजा विधि
अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे
पुरी में यह भी निर्णय लिया गया है कि सिंहद्वार एवं गुंडिचा मंदिर के बीच पांच जगहों पर अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे. इस दौरान रथ खींचने के समय पर्याप्त मात्रा में जल सिंचन करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया. शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीव लगाए जाएंगे. बड़दांड से जुड़ी 72 गलियों में सफाई कार्य तुरन्त खत्म करने के लिए पुरी पौर संस्था के एक्जीक्यूटिव अधिकारी को निर्देश दिया गया है. सेवायतों के लिए अस्थाई शिविर और पानी की व्यवस्था करने के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.